ETV Bharat / state

बरेली : फूल लेने गए युवक को ट्रक ने रौंदा, परिजनों ने किया हंगामा - बरेली सड़क हादसे में एक की मौत

बरेली-बदायूं हाईवे पर शनिवार को फूल लेने आए एक युवक को ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में काफी आक्रोश है.

फाइल फोटो
author img

By

Published : May 11, 2019, 5:51 PM IST

बरेली : बरेली-बदायूं हाईवे पर शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हमें सूचना दिए बिना शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते परिजन व पुलिस अधिकारी

क्या है पूरा मामला

  • शनिवार सुबह नितिन भमोरा के देवचरा बाजार से फूल लेने आया था.
  • फूल लेकर वापस जाते समय बदायूं रोड के सिरोही गांव के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया.
  • इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
  • खबर मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हाईवे पर जाम लगा दिया.
  • हादसे से नाराज़ परिजनों ने वहां से गुज़र रहे वाहनों में जमकर तोड़फोड़ भी की.

'भमोरा पुलिस ने हम लोगों को सूचना दिए बगैर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी ट्रक ड्राइवर को मौके से भगा दिया'.
सचिन, मृतक का भाई

'टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बसों में तोड़फोड़ नहीं हुई है, अगर कोई तोड़फोड़ हुई होती तो हमारे पास शिकायत जरूर आती लेकिन हमें ऐसी कोई भी शिकायत नहीं मिली है. हमने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और एफआईआर दर्ज के ली है'.
आंवला रामप्रकाश, सीओ

बरेली : बरेली-बदायूं हाईवे पर शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हमें सूचना दिए बिना शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते परिजन व पुलिस अधिकारी

क्या है पूरा मामला

  • शनिवार सुबह नितिन भमोरा के देवचरा बाजार से फूल लेने आया था.
  • फूल लेकर वापस जाते समय बदायूं रोड के सिरोही गांव के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया.
  • इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
  • खबर मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हाईवे पर जाम लगा दिया.
  • हादसे से नाराज़ परिजनों ने वहां से गुज़र रहे वाहनों में जमकर तोड़फोड़ भी की.

'भमोरा पुलिस ने हम लोगों को सूचना दिए बगैर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी ट्रक ड्राइवर को मौके से भगा दिया'.
सचिन, मृतक का भाई

'टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बसों में तोड़फोड़ नहीं हुई है, अगर कोई तोड़फोड़ हुई होती तो हमारे पास शिकायत जरूर आती लेकिन हमें ऐसी कोई भी शिकायत नहीं मिली है. हमने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और एफआईआर दर्ज के ली है'.
आंवला रामप्रकाश, सीओ

Intro:बरेली। बरेली-बदायूं हाईवे पर शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। युवक की मौत से नाराज़ ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।

इसके अलावा ग्रामीणों ने रोडवेज बसों और सड़कों से निकल रही गाड़ियों पर पथराव किया। जिस वजह से काफी जाम भी लगा रहा।


Body:22 साल के युवक की हुई मौत

लाइव एक्सीडेंट का यह वीडियो बरेली-बदायूं हाईवे का है। जहां ट्रक के नीचे आने से 22 साल के बदायूं निवासी नितिन की मौत हो गयी। नितिन के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही सारे परिजन मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित होकर जाम लगा दिया।

गुस्साए लोगों ने किए पथराव

हादसे से नाराज़ परिजनों ने वहां से गुज़र रहे सभी वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान पथराव से बसों और अन्य वाहनों में बैठे लोग घबरा गए और सुरक्षित जगह पर भाग गए।

पीड़ितों ने लगाया आरोप

मृतक के भाई मनोज ने आरोप लगाते हुए कहा कि भमोरा पुलिस ने हम लोगों को सूचना दिए बगैर शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया और आरोपी ट्रक ड्राइवर को मौके से भगा दिया। मनोज ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया।

फूल बेचने का करता था काम

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मृतक फूल बेचने का काम करता था। आज सुबह नितिन भमोरा के देवचरा बाज़ार से फूल लेने आया था। वापसी में बदायूं रोड के सिरोही गांव के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली वैसे ही सीओ आंवला रामप्रकाश टीम के साथ पहुंचे। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीओ का कहना है कि बसों में तोड़फोड़ नहीं हुई है। जबकि हाईवे पर करीब आधा दर्जन खड़ी बसों के शीशे तोड़े गए हैं। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और एफआईआर दर्ज के ली है।


Conclusion:इस घटना ने मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ा दिए हैं। यहां के दृश्य बहुत ही डरावने है।

अनुराग मिश्र

9450024711
8318122246

visuals are available on FTP

name: Road accident
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.