बरेलीः पांच जून को सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन खास बनाने की तैयारी है. एक मुस्लिम भाजपा नेता विश्व का सबसे ऊंचा केक काटकर यह रिकार्ड तोड़ने की तैयारी में है. यह मुस्लिम नेता सीएम योगी से बेहद प्रभावित हैं. इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है.
बरेली के सिथल कस्बे के रहने वाले मुस्लिम भाजपा नेता आमिर जैदी कहते हैं वह सीएम योगी के कामों से बेहद खुश हैं इस वजह से इस बार उनका जन्मदिन यादगार बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि अभी तक विश्व का सबसे ऊंचा केक इंडोनेशिया में तैयार किया गया था जो 108.27 फीट का था. यह केक गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है. सीएम योगी के जन्मदिन पर इससे ऊंचा केक काटा जाएगा ताकि रिकार्ड बन सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप