पानीपत: स्पिनिंग मिल की मशीन में काम करते समय एक मजदूर का हाथ उसमें फंस गया. मजदूर का शोर सुनकर पास काम कर रही पत्नी ने मशीन बंद की, लेकिन तब तक मशीन मजदूर को पूरी तरह अंदर ले चुकी थी. साथी श्रमिकों ने उसे बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिला निवासी ओमकार ने बताया कि वह परिवार के साथ ही बीते करीब 20 साल से पानीपत की इंद्रा कॉलोनी में रहते हैं. उनका 23 साल का बेटा राजकुमार काबड़ी गैस गोदाम के पास स्थित एक स्पिनिंग मिल में काम करता था. उसकी पत्नी नीलम भी उसके साथ काम करती थी.
ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा: बच्चे और बूढ़ों से भरी मैजिक को ट्रक ने मारी टक्कर, 16 घायल
बुधवार को राजकुमार और उसकी पत्नी की नाइट ड्यूटी थी. रात करीब 11 बजे राजकुमार मशीन पर काम कर रहा था. मशीन में रूई को दाबते हुए बाजू का कपड़ा मशीन के दांतों में फंस गया. जिससे उसका हाथ मशीन में जाने लगा. यह देख पास काम कर रही पत्नी ने मशीन बंद की, लेकिन तब तक राजकुमार पूरी तरह मशीन के अंदर जा चुका था. साथियों ने जैसे-तैसे करके उसे बाहर निकाला. तब तक राजकुमार की सांसें चल रही थी, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पाया. साथी उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
राजकुमार की पत्नी नीलम ने बताया कि वह भी बरेली की रहने वाली है और डेढ़ साल पहले उनकी शादी हुई थी. परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए वह भी पति के साथ फैक्ट्री में काम करने लगी. अब हादसे ने पति ही छीन लिया.
ये भी पढ़ें: पानीपत में मकान का लेंटर डालते समय नीचे गिरी प्लेट से महिला घायल