बरेलीः राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अलग-अलग इकाइयों की महिला विंग ने बाइक रैली निकाली. शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए हिंदूवादी संगठन की कार्यकर्ता जय घोष के नारे के साथ-हाथ में भगवा झंडा लेकर शामिल हुईं. रैली में शामिल महिलाओं ने जनता से राम मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर सहयोग करने की अपील की.
मकर संक्राति से शुरू होगा धन संग्रह अभियान
बता दें कि अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के मंदिर में जनता की भी सहभागिता रहे, इसिलए देशभर में धन संग्रह अभियान मकर संक्रांति से चलाया जाएगा. देशभर में विश्व हिंदू परिषद के साथ संघ परिवार का प्रत्येक ग्रुप राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में इन दिनों जुटा हुआ है. इसी के तहत देशभर के कई शहरों में बाइक रैली निकालकर लोगों को राम मंदिर निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
शहर में लोगों से किया संपर्क
हिंदूवादी संगठन से जुड़े प्रमुख नेता भी पिछले दिनों बरेली आए थे और उन्होंने भी राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. इसके बाद मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान के बरेली शहर में हिंदूवादी संगठन की महिलाओं ने बाइक रैली निकाली. धनसंग्रह कार्यक्रम की शुरुआत से निकाली गई बाइक रैली में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. श्रीराम का जयकारा लगाते हुए महिलाएं पूरे शहर का भ्रमण कर लोगों से संपर्क किया. इस दौरान महिलाओं ने अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के लिए सहयोग करने की अपील की. महिलाओं ने जनसंपर्क कर लोगों को श्रीराम मंदिर निर्माण के प्रति जागरूक किया. शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए यात्रा हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई.