ETV Bharat / state

महिला सशक्तिकरण जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, जानें क्या दी गई कानूनी सलाह - बरेली लेटेस्ट न्यूज

बरेली में जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार की तरफ से महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्ता हरजिंदर कौर चड्डा ने महिलाओं को कानूनी सहायता लेने के संबंध में विस्तार में जानकारी दी. वहीं न्यायाधीश सत्येंद्र वर्मा ने महिलाओं को 22 जनवरी को होने वाले मेगा लोक अदालत के बारे में बताया.

महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम
महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 4:59 PM IST

बरेली: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बरेली के कलेक्ट्रेट सभागार में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्ता हरजिंदर कौर चड्डा ने महिलाओं को कानूनी सहायता लेने के संबंध में विस्तार में जानकारी दी. उन्होंने कानून और इसके विभिन्न अधिनियमों के बारे में महिलाओं को बताया.

वहीं, महिलाओं ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित कई सवाल उनसे पूछे. बता दें कि महिला सशक्तिकरण का यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार की तरफ से आयोजित किया गया था. इसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र वर्मा ने की.

न्यायाधीश सत्येंद्र वर्मा ने महिलाओं को 22 जनवरी को होने वाले मेगा लोक अदालत के बारे में बताया. उन्होंने तमाम वैवाहिक-पारिवारिक विवादों से संबंधित प्रकरणों में प्री लिटिगेशन देने के लिए उन्हें जागरूक किया. बताया कि महिलाएं अपनी समस्याओं से संबंधित प्री लिटिगेशन नवंबर दिसंबर के महीने में देकर शीघ्र सुनवाई और अपनी समस्या का हल कोर्ट से प्राप्त कर सकतीं हैं. न्यायाधीश सत्येंद्र वर्मा ने अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए उन्हें प्रेरित किया.

वहीं, कार्यक्रम की आयोजक जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने भी महिलाओं को जागरूक किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग की तरफ से चलाई जा रही कई योजनाओं के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी. साथ ही मिशन शक्ति, मतदाता जागरुकता व महिला सशक्तिकरण के संबंध में भी उन्हें अवगत कराया.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार से हैं खुश मगर महंगाई से परेशान, जानिए...अधिवक्ता किसको देंगे वोट

गौरतलब है कि महिला सशक्तिकरण के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र वर्मा मौजूद रहे. वहीं, विशिष्ट वक्ता हरजिंदर कौर चड्डा रहे. स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने किया गया था. इसमें कई आशा संगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री समेत कई शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बरेली के कलेक्ट्रेट सभागार में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्ता हरजिंदर कौर चड्डा ने महिलाओं को कानूनी सहायता लेने के संबंध में विस्तार में जानकारी दी. उन्होंने कानून और इसके विभिन्न अधिनियमों के बारे में महिलाओं को बताया.

वहीं, महिलाओं ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित कई सवाल उनसे पूछे. बता दें कि महिला सशक्तिकरण का यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार की तरफ से आयोजित किया गया था. इसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र वर्मा ने की.

न्यायाधीश सत्येंद्र वर्मा ने महिलाओं को 22 जनवरी को होने वाले मेगा लोक अदालत के बारे में बताया. उन्होंने तमाम वैवाहिक-पारिवारिक विवादों से संबंधित प्रकरणों में प्री लिटिगेशन देने के लिए उन्हें जागरूक किया. बताया कि महिलाएं अपनी समस्याओं से संबंधित प्री लिटिगेशन नवंबर दिसंबर के महीने में देकर शीघ्र सुनवाई और अपनी समस्या का हल कोर्ट से प्राप्त कर सकतीं हैं. न्यायाधीश सत्येंद्र वर्मा ने अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए उन्हें प्रेरित किया.

वहीं, कार्यक्रम की आयोजक जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने भी महिलाओं को जागरूक किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग की तरफ से चलाई जा रही कई योजनाओं के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी. साथ ही मिशन शक्ति, मतदाता जागरुकता व महिला सशक्तिकरण के संबंध में भी उन्हें अवगत कराया.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार से हैं खुश मगर महंगाई से परेशान, जानिए...अधिवक्ता किसको देंगे वोट

गौरतलब है कि महिला सशक्तिकरण के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र वर्मा मौजूद रहे. वहीं, विशिष्ट वक्ता हरजिंदर कौर चड्डा रहे. स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने किया गया था. इसमें कई आशा संगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री समेत कई शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.