ETV Bharat / state

बरेली: पति के अत्याचारों से परेशान पत्नी बनी पति की हत्यारिन, गिरफ्तार

बरेली में गैस एजेंसी के मालिक की पत्नी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पत्नी ने बताया कि उसका पति उसे आये दिन शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित करता था. पति के अत्याचारों से परेशान होकर उसने पति की हत्या कर दी.

Etv Bharat
पत्नी ने की पति की हत्या
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 12:28 PM IST

बरेली: जिले में एक गैस एजेंसी मालिक ने अपने से 20 साल छोटी लड़की से दूसरा निकाह किया था. दूसरी पत्नी ने पति के अत्याचारों से परेशान होकर उसकी गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. किसी को शक न हो इसके लिए उसकी तबियत खराब होने का हवाला देकर इलाज के लिए हॉस्पिटल भी लेकर गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार ने दी जानकारी


बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के आकांक्षा एनक्लेव में रहने वाले 45 वर्षीय जीशान अख्तर मुरादाबाद में एक गैस एजेंसी का मालिक था, बताया जा रहा है कि, रविवार 2 अगस्त की रात जीशान के घर पर उसके दोस्तों के साथ एक बियर पार्टी रखी गई थी. इस बीयर पार्टी में जीशान अख्तर और उसकी 25 वर्षीय पत्नी जोया अख्तर के साथ-साथ उसके कई दोस्त भी शामिल थे. जीशान अख्तर की पत्नी ने सुबह के वक्त जीशान की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए उसके दोस्त सलीम को बुलाया और जीशान को अस्पताल लेकर गये. डॉक्टरों ने जीशान को मृत घोषित कर दिया.

जीशान अख्तर के मौत की खबर जैसे ही उसकी बहन डॉ. उजमा को हुई, तो उसने भाई की हत्या का आरोप जीशान की पत्नी जोया और उसके साथ सालिम साबरी, मलिक सैफी और अदनान अजीज पर लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने जीशान के शव का पोस्टमार्टम कराया और जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाकर हत्या पाया गया.

इसे भी पढ़े-पति की हत्या कर शव के पास 8 माह के मासूम को छोड़ गई महिला

पत्नी ही निकली हत्यारोपी

बरेली के पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि, मुकदमा कायम होने के बाद जब मृतक जीशान अख्तर की पत्नी जोया अख्तर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पहले तो अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए तबीयत खराब होने के बाद मौत की बात कही. पर जब पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बताया और सख्ती से पूछताछ की तो फिर हत्या की वजह सामने आई. उसे सुनकर सभी दंग रह गए.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी जोया अख्तर ने बताया कि उसका पति जीशान आए दिन उसके साथ मारपीट कर शारीरिक और मानसिक रूप से उसे परेशान करता था. वह जीशान से काफी परेशान हो चुकी थी. कम उम्र होने के चलते जीशान उस पर शक भी करता था. घटना वाले दिन भी बियर के नशे में जीशान ने उस के साथ मारपीट की थी. इससे परेशान होकर उसने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. किसी को शक न हो इसलिए जिला अस्पताल लेकर गयी. पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

जीशान अख्तर ने दूसरा निकाह किया था जोया अख्तर से

बताया जा रहा है कि, गैस एजेंसी मालिक जीशान अख्तर का पहली पत्नी से तलाक हो चुका था और उसके बाद उसने दूसरा निकाह 20 साल छोटी 25 वर्षीय जोया अख्तर से 2017 में किया था. तब से दोनों साथ रह रहे थे. पति-पत्नी के बीच उम्र में अंतर होने के चलते दोनों में किसी न किसी बात पर आए दिन विवाद हो था. पत्नी का कहना है कि जीशान आए दिन उसके साथ नशे में मारपीट करता था. इससे वह काफी परेशान हो चुकी थी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

बरेली: जिले में एक गैस एजेंसी मालिक ने अपने से 20 साल छोटी लड़की से दूसरा निकाह किया था. दूसरी पत्नी ने पति के अत्याचारों से परेशान होकर उसकी गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. किसी को शक न हो इसके लिए उसकी तबियत खराब होने का हवाला देकर इलाज के लिए हॉस्पिटल भी लेकर गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार ने दी जानकारी


बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के आकांक्षा एनक्लेव में रहने वाले 45 वर्षीय जीशान अख्तर मुरादाबाद में एक गैस एजेंसी का मालिक था, बताया जा रहा है कि, रविवार 2 अगस्त की रात जीशान के घर पर उसके दोस्तों के साथ एक बियर पार्टी रखी गई थी. इस बीयर पार्टी में जीशान अख्तर और उसकी 25 वर्षीय पत्नी जोया अख्तर के साथ-साथ उसके कई दोस्त भी शामिल थे. जीशान अख्तर की पत्नी ने सुबह के वक्त जीशान की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए उसके दोस्त सलीम को बुलाया और जीशान को अस्पताल लेकर गये. डॉक्टरों ने जीशान को मृत घोषित कर दिया.

जीशान अख्तर के मौत की खबर जैसे ही उसकी बहन डॉ. उजमा को हुई, तो उसने भाई की हत्या का आरोप जीशान की पत्नी जोया और उसके साथ सालिम साबरी, मलिक सैफी और अदनान अजीज पर लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने जीशान के शव का पोस्टमार्टम कराया और जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाकर हत्या पाया गया.

इसे भी पढ़े-पति की हत्या कर शव के पास 8 माह के मासूम को छोड़ गई महिला

पत्नी ही निकली हत्यारोपी

बरेली के पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि, मुकदमा कायम होने के बाद जब मृतक जीशान अख्तर की पत्नी जोया अख्तर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पहले तो अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए तबीयत खराब होने के बाद मौत की बात कही. पर जब पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बताया और सख्ती से पूछताछ की तो फिर हत्या की वजह सामने आई. उसे सुनकर सभी दंग रह गए.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी जोया अख्तर ने बताया कि उसका पति जीशान आए दिन उसके साथ मारपीट कर शारीरिक और मानसिक रूप से उसे परेशान करता था. वह जीशान से काफी परेशान हो चुकी थी. कम उम्र होने के चलते जीशान उस पर शक भी करता था. घटना वाले दिन भी बियर के नशे में जीशान ने उस के साथ मारपीट की थी. इससे परेशान होकर उसने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. किसी को शक न हो इसलिए जिला अस्पताल लेकर गयी. पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

जीशान अख्तर ने दूसरा निकाह किया था जोया अख्तर से

बताया जा रहा है कि, गैस एजेंसी मालिक जीशान अख्तर का पहली पत्नी से तलाक हो चुका था और उसके बाद उसने दूसरा निकाह 20 साल छोटी 25 वर्षीय जोया अख्तर से 2017 में किया था. तब से दोनों साथ रह रहे थे. पति-पत्नी के बीच उम्र में अंतर होने के चलते दोनों में किसी न किसी बात पर आए दिन विवाद हो था. पत्नी का कहना है कि जीशान आए दिन उसके साथ नशे में मारपीट करता था. इससे वह काफी परेशान हो चुकी थी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.