बरेलीः जिले में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. बारिश के चलते गिरे मकान के नीचे एक महिला दब गई. कई घंटे की कोशिश के बाद गांव वालों ने छत का लिंटर तोड़कर नीचे दबी महिला को सकुशल बाहर निकाला. लिंटर के मलबे के नीचे दबने से वृद्ध महिला गंभीर रुप से घायल हो गई है. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पंडरी में चन्द्रभोज पुत्र फकीर चन्द ने रास्ते में 3 मीटर बढ़ा कर दीवार बनाई है, जिसकी जेसीबी से खुदाई कर निर्माण कराया गया था. भारी बारिश में दीवार धस गई और 18 फीट ऊंचाई की दीवार विधवा सुखदेई पत्नी भगवान दास के मकान के लिंटर पर भरभराकर गिर पड़ी. इससे घर में बैठी सुखदेई मलबे में दब गई.
इसे भी पढ़ें- यूपी के कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश, लखनऊ में हल्की बूंदाबांदी के आसार
लिंटर गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े और लिंटर के नीचे दबे परिवार को देखते हुए, लोग चिल्लाने लगें और रेस्क्यू शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने लाइट कटर और हथौड़े से लिंटर की सरिया काटकर महिला को बाहर निकाला. तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.