बरेली: जनपद में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के घर से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे एक महिला का शव मिला. शव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों की मदद से शव की शिनाख्त की. वही मृतका के परिजनों ने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है.
सड़क किनारे मिला शव
- प्रेमनगर थाना क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के घर के पास एक महिला का शव सड़क किनारे मिला.
- महिला के शव के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई है.
- महिला का नाम सबा खान है और वो शाहबाद में अपने मौसी के पास रहती थी.
- परिजनों का कहना है कि उसके मां-बाप की मौत हो चुकी है और पति से भी उसकी अनबन चल रही थी.
- पति ने उसे तलाक़ देकर मारपीट कर घर से निकाल दिया था.
- सबा ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया था.
- परिजनों का कहना है कि उसके पति ने ही उसकी हत्या करवाई है.
महिला की मौत कैसे हुई है इसकी जांच करवाई जा रही है. महिला के हाथ में निडिल लगी हुई थी और वो किडनी की बीमारी से ग्रसित थी. लेकिन महिला का शव सड़क पर कैसे आया,उसकी मौत कैसे हुई. इसका खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा. अस्पतालों से पता करवाया जा रहा है कि, कहीं वो किसी अस्पताल में भर्ती तो नहीं थी. इसके अलावा आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
- अशोक कुमार, सीओ सिटी