ETV Bharat / state

बरेली: अंधविश्वास के चलते महिला की बलि देने की कोशिश, चाकू से किए 14 वार - अंधविश्वास के चलते हमला

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक विवाहित महिला पर उसके ससुरालीजनों ने चाकू से हमला किया. महिला के भाई का आरोप है कि उसके ससुर की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके चलते उसकी ननद ने तांत्रिक के कहने पर उसपर हमला किया.

etv bharat
महिला पर चाकू से किया हमला.
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:23 PM IST

बरेली: विज्ञान ने चाहे कितनी भी प्रगति कर ली हो लेकिन कुछ लोग आज भी अंधविश्वास में इस कदर विश्वास करते हैं कि अपनों के दुख-दर्द का भी ख्याल नहीं रहता. घर की बहू पर उसकी ननद ने एक-दो नहीं 14 बार चाकू से इस कदर हमला किया कि महिला के 450 टांके आए हैं. ऐसा किया भी इसलिए जिससे उसके पिता की तबीयत ठीक हो सके.

महिला पर चाकू से किया हमला.

बारादरी थाना क्षेत्र में एक महिला पर अंधविश्वास के चलते उसके ससुरालीजनों ने चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन का आठ साल पहले संजीव से विवाह हुआ था. कुछ महीने से उसके ससुर जगदीश बीमार चल हे थे. जगदीश का इलाज संजीव के बड़े भाई (तांत्रिक) मूली और राजू कर रहे थे. रविवार को महिला के जेठ मूली और राजू ने बहू रेनू की बलि देने की योजना बनाई.

रविवार देर रात जेठ मूली, राजू, ननद मोनी और मोनी के पति ने मिलकर रेनू को दबोच लिया. इसके बाद उन्होंने रेनू पर चाकू से करीब 14 बार हमला किया. इससे रेनू लहूलुहान हो गई और जान बचाकर वहां से भाग निकली. वहां मौजूद डायल 112 ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः पूर्व आईजी एसआर दारापुरी और कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर रिहा

पीड़िता के भाई के अनुसार महिला की ननद ने अपने पिता की उम्र बढ़ाने के लिए अपनी भाभी रेनू पर बुरी तरह से हमला कर घायल कर दिया. हमला करने के दौरान वह कह रहे थे कि 'जितनी बार हम तेरे ऊपर हमला करेंगे, उतनी ही हमारे पिता की तबीयत ठीक होती चली जाएगी.' पीड़ित महिला के शरीर पर लगभग 450 टांके लगाए गए हैं.

पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मामले की शिकायत की. बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में एक महिला को गिफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. इस कृत्य में जो भी शामिल होगा, उनको भी जल्द हिरासत में लेकर जेल भेजा जाएगा.

बरेली: विज्ञान ने चाहे कितनी भी प्रगति कर ली हो लेकिन कुछ लोग आज भी अंधविश्वास में इस कदर विश्वास करते हैं कि अपनों के दुख-दर्द का भी ख्याल नहीं रहता. घर की बहू पर उसकी ननद ने एक-दो नहीं 14 बार चाकू से इस कदर हमला किया कि महिला के 450 टांके आए हैं. ऐसा किया भी इसलिए जिससे उसके पिता की तबीयत ठीक हो सके.

महिला पर चाकू से किया हमला.

बारादरी थाना क्षेत्र में एक महिला पर अंधविश्वास के चलते उसके ससुरालीजनों ने चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन का आठ साल पहले संजीव से विवाह हुआ था. कुछ महीने से उसके ससुर जगदीश बीमार चल हे थे. जगदीश का इलाज संजीव के बड़े भाई (तांत्रिक) मूली और राजू कर रहे थे. रविवार को महिला के जेठ मूली और राजू ने बहू रेनू की बलि देने की योजना बनाई.

रविवार देर रात जेठ मूली, राजू, ननद मोनी और मोनी के पति ने मिलकर रेनू को दबोच लिया. इसके बाद उन्होंने रेनू पर चाकू से करीब 14 बार हमला किया. इससे रेनू लहूलुहान हो गई और जान बचाकर वहां से भाग निकली. वहां मौजूद डायल 112 ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः पूर्व आईजी एसआर दारापुरी और कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर रिहा

पीड़िता के भाई के अनुसार महिला की ननद ने अपने पिता की उम्र बढ़ाने के लिए अपनी भाभी रेनू पर बुरी तरह से हमला कर घायल कर दिया. हमला करने के दौरान वह कह रहे थे कि 'जितनी बार हम तेरे ऊपर हमला करेंगे, उतनी ही हमारे पिता की तबीयत ठीक होती चली जाएगी.' पीड़ित महिला के शरीर पर लगभग 450 टांके लगाए गए हैं.

पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मामले की शिकायत की. बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में एक महिला को गिफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. इस कृत्य में जो भी शामिल होगा, उनको भी जल्द हिरासत में लेकर जेल भेजा जाएगा.

Intro:एंकर:-महीनों से बीमार पिता को ठीक करने के - लिए तांत्रिक बेटों ने अन्य परिजनों के साथ मिलकर रविवार देर रात छोटे भाई की पत्नी की बलि देने की | कोशिश की । बलि के लिए महिला के शरीर पर 12 से 14 बार चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए । 


Body:Vo1:- घरबालो का कहना है कि किसी तरह जान बचाकर लहूलुहान हालात में घर से भागी और बरेली कॉलेज तक पहुंचकर बेहोश हो गई । | उसी दौरान पुलिस पहुंची तो महिला को गंभीर हालत में जिला | अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसको सही इलाज नहीं मिल सका तो परिवार वाले उसे शहर के निजी अस्पताल में ले आये भाई के अनुसार इसकी नंदो ने अपने पिता उम्र बढ़ाने के लिए अपनी भाभी रेनू को बुरी तरह से चाकुओं से हमला किया कई बार उस पर हमला करते रहे और हमला करते करते ये भी कहते रहे कि जितनी बार हम तेरे ऊपर हमला करेंगे उतनी ही हमारे पिता तबियत ठीक होती चली जाएगी। परिवार वालों के अनुसार ये दोनों नंदे तंत्र विद्या जानती और करती भी रहती है। जिससे उसके शरीर पर कई घाव हुए और उसके शरीर पर लगभग 450 टाके लगाए गए है। Vo2:-जैसे ही महिला के घरबालो को सुबह पुलिस ने सूचना दी तो महिला के घरवाले पहुँचे ओर महिला ने आपबीती | बताई । महिला की बात सुनकर  परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई । जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मामले की शिकायत की । उनके आदेश पर बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में एक महिला को गिफ्तार करके जेल भेज दिया बाकी इस कृत्य में जो भी शामिल होगा उनको भी जल्द हिरासत में लेकर जेल भेजा जाएगा।  बाइट:-अभिषेक वर्मा एएसपी Vo3:- भोजीपुरा के मार्डन विलेज बंघोरा निवासी गांव निवासी राजू ने बताया कि उन्होंने बहन रेनू का विवाह आठ साल पहले सिकलापुर धर्मशाला वाली गली निवासी संजीव से की । थी । कुछ महीने से संजीव के पिता जगदीश बीमार चल हे थे । जिनका इलाज संजीव के बड़े भाई व तांत्रिक | मूली व राजू कर रहे थे । रविवार को जेठ मूली व राज ने रेन की बलि देने की योजना बनाई गई । रविवार देर रात जेठ मूली , राजू , ननद मोनी और मोनी के पति ने मिलकर रेनू को दबोच लिया । इसके बाद चाकू से करीब 12 से 14 बार ताबड़तोड़ वार किए । इससे रेनू लहूलुहान हो गई और जान बचा कर वहाँ से भाग निकली और कड़ी बड़ी मंदिर के पास जाकर छिप गयी जिससे उसकी जान बच सकी वहीं पर मौजूद डायल 112 ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। बाइट:-राजू पीड़िता का भाई


Conclusion:Fvo:- चाहें दुनिया कितनी भी तरक्की करले लेकिन देश मे अंधविश्वास इस कदर फैला हुआ है कि कुछ भी हो जाये तंत्र मंत्र करके किसी को भी नुकसान पहुचाया जा सकता है। रंजीत शर्मा ईटीवी भारत 9536666643
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.