बरेली: जिले में तैनाती के दौरान कोरोना से जान गवाने वाले दिवंगत एसडीएम की पत्नी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर अपने लिए ओएसडी की नौकरी की मांग की है. बरेली में तैनाती के दौरान दिवंगत एसडीएम प्रशांत चौधरी की कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. दिवंगत एसडीएम प्रशांत चौधरी की पत्नी और 14 महीने के एक बेटा है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बुधवार को बरेली दौरे पर आए थे, जहां उनसे मुलाकात की.
दिवंगत पीसीएस अधिकारी 38 वर्षीय प्रशांत चौधरी की बरेली में एसडीएम के पद पर पहली पोस्टिंग थी. बरेली में तैनाती के कुछ दिनों बाद ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद वह पॉजिटिव हो गए थे. जिसके बाद एसडीएम प्रशांत चौधरी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें दिल्ली एयर एंबुलेंस से ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गयी थी. दिवंगत एसडीएम प्रशांत चौधरी की मौत के बाद उनकी पत्नी प्रीति मिश्रा के सामने अपने और अपने 14 महीने के बेटे के पालन पोषण की जिम्मेदारी आ गयी. विभाग की तरफ से दिवंगत एसडीएम की पत्नी को मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिलनी है. एसडीएम की पत्नी की मांग है कि उनको उनके पति के पद के अनुसार ओएसडी की नौकरी दी जाए.
दिवंगत एसडीएम की पत्नी प्रीति मिश्रा का कहना है कि वह पढ़ी-लिखी हैं और उन्हें जीवन यापन करने के लिए साथ ही बच्चे की अच्छी तरह से देखभाल भी करनी है. उसके लिए एक अच्छी नौकरी की जरूरत है. प्रीति मिश्रा की मांग है कि उसको ओएसडी ( 5400 ग्रेट ) वाले पद पर नौकरी दी जाए, जिसके लिए उसकी शैक्षित योग्यता भी है. उनका कहना है कि इससे पहले भी कई अधिकारियों की मौत के बाद उनकी पत्नियों को ओएसडी बनाया गया है.
दिवंगत एसडीएम प्रशांत चौधरी की पत्नी ने अपने 14 माह के बेटे और बुजुर्ग सास-ससुर के साथ यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से बरेली में मुलाकात कर लिखित प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है कि उसको मृतक आश्रित कोटे से ओएसडी के पद पर तैनात कर दिया जाए. बरेली के सर्किट हाउस में दिवंगत एसडीएम की पत्नी ने उप मुख्यमंत्री को पत्र देकर मदद करने की मांग की है. जहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है.