ETV Bharat / state

BDA का फर्जी अधिकारी बन गया था वसूली करने, पहुंचा हवालात - Bareilly Development Authority

बरेली में फर्जी बीडीए अधिकारी बन वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्त से पता चला है कि पूरा गिरोह है जो जिले में ऐसे वसूली करता है.

ETV BHARAT
गिरफ्तार अभियुक्त
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:41 PM IST

बरेली:अगर आप अपने मकान या दुकान का निर्माण करा रहे हैं और आपके पास कोई प्राधिकरण का अधिकारी पहुंचता है, तो जरा एक बार उसके बारे में मालूम कर लीजिएगा कहीं ऐसा न हो जिसे आप बरेली विकास प्राधिकरण का अधिकारी समझ रहे हो, वह फर्जी अधिकारी हो. बरेली में एक ऐसे ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो बरेली विकास प्राधिकरण का अधिकारी बनकर निर्माण करने वाले लोगों से वसूली करता था.


बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के आशुतोष सिटी रहने वाले कपिल कपूर अपना मकान का निर्माण करा रहे थे. जिसका उन्होंने बरेली विकास प्राधिकरण से नक्शा भी स्वीकृत कराया था लेकिन, इसके बावजूद बुधवार की शाम को कपिल कपूर के निर्माणाधीन मकान पर मोहसिन खान पहुंचा और खुद को बरेली विकास प्राधिकरण का अधिकारी बताते हुए 20000 रुपए की मांग कर डाली. 20000 रुपए की रंगदारी न देने पर निर्माण को अवैध बताते हुए उस पर कार्रवाई की धमकी दी.

जब अतुल कपूर ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने निर्माणाधीन दीवार को गिरा दिया. इसके बाद कपिल कपूर ने बरेली विकास प्राधिकरण में मालूम किया तो पता चला कि खुद को बरेली विकास प्राधिकरण का अधिकारी बताने वाला मोहसिन खान फर्जी है. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी अधिकारी के खिलाफा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस की गिरफ्त में आया बरेली विकास प्राधिकरण का फर्जी अधिकारी मोहसिन खान ने बताया कि उसके चार और साथी मिलकर बीडीए टीम बन कर अवैध निर्माण करने वालों को धमका कर उनसे वसूली किया करते थे. बताया जा रहा है कि मोहसिन खान के गैंग में बरेली विकास प्राधिकरण से रिटायर हो चुके चपरासी शामिल हैं. ये सभी मिलकर काफी लंबे समय से वसूली गैंग चला रहे थे.

यह भी पढे़ं:बरेली विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर से ढहाए 60 अवैध मकान



इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम दयाशंकर ने बताया कि एक व्यक्ति की तहरीर पर बीडीए के फर्जी अधिकारी रंगदारी मांगने के मामले में मोहसिन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि बरेली विकास प्राधिकरण का अधिकारी बनकर निर्माण करने वाले लोगों से वसूली करता था. अभी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच की जाएगी, किसके साथ कौन-कौन शामिल है.

यह भी पढे़ं:अतिक्रमण के नाम पर किन्नरों के घर गिराने पर हंगामा, किन्नर कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष ने इस्तीफे की दी चेतावनी

बरेली:अगर आप अपने मकान या दुकान का निर्माण करा रहे हैं और आपके पास कोई प्राधिकरण का अधिकारी पहुंचता है, तो जरा एक बार उसके बारे में मालूम कर लीजिएगा कहीं ऐसा न हो जिसे आप बरेली विकास प्राधिकरण का अधिकारी समझ रहे हो, वह फर्जी अधिकारी हो. बरेली में एक ऐसे ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो बरेली विकास प्राधिकरण का अधिकारी बनकर निर्माण करने वाले लोगों से वसूली करता था.


बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के आशुतोष सिटी रहने वाले कपिल कपूर अपना मकान का निर्माण करा रहे थे. जिसका उन्होंने बरेली विकास प्राधिकरण से नक्शा भी स्वीकृत कराया था लेकिन, इसके बावजूद बुधवार की शाम को कपिल कपूर के निर्माणाधीन मकान पर मोहसिन खान पहुंचा और खुद को बरेली विकास प्राधिकरण का अधिकारी बताते हुए 20000 रुपए की मांग कर डाली. 20000 रुपए की रंगदारी न देने पर निर्माण को अवैध बताते हुए उस पर कार्रवाई की धमकी दी.

जब अतुल कपूर ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने निर्माणाधीन दीवार को गिरा दिया. इसके बाद कपिल कपूर ने बरेली विकास प्राधिकरण में मालूम किया तो पता चला कि खुद को बरेली विकास प्राधिकरण का अधिकारी बताने वाला मोहसिन खान फर्जी है. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी अधिकारी के खिलाफा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस की गिरफ्त में आया बरेली विकास प्राधिकरण का फर्जी अधिकारी मोहसिन खान ने बताया कि उसके चार और साथी मिलकर बीडीए टीम बन कर अवैध निर्माण करने वालों को धमका कर उनसे वसूली किया करते थे. बताया जा रहा है कि मोहसिन खान के गैंग में बरेली विकास प्राधिकरण से रिटायर हो चुके चपरासी शामिल हैं. ये सभी मिलकर काफी लंबे समय से वसूली गैंग चला रहे थे.

यह भी पढे़ं:बरेली विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर से ढहाए 60 अवैध मकान



इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम दयाशंकर ने बताया कि एक व्यक्ति की तहरीर पर बीडीए के फर्जी अधिकारी रंगदारी मांगने के मामले में मोहसिन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि बरेली विकास प्राधिकरण का अधिकारी बनकर निर्माण करने वाले लोगों से वसूली करता था. अभी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच की जाएगी, किसके साथ कौन-कौन शामिल है.

यह भी पढे़ं:अतिक्रमण के नाम पर किन्नरों के घर गिराने पर हंगामा, किन्नर कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष ने इस्तीफे की दी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.