बरेलीः प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद 44 दिनों बाद जिले में शराब की दुकानें खुल गई हैं. यह दुकानें सुबह दस बजे खुलनी थी, लेकिन लोग नौ बजे से ही दुकानों के सामने भीड़ लगाने लगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गईं.
सरकार के आदेश पर खुली शराब की दुकानें
लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. सरकार ने इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की भी अपील की है. वहीं सोमवार को लॉकडाउन के बीच 44 दिनों के बाद जिले के हॉटस्पॉट इलाकों को छोड़कर तमाम हिस्सों में शराब और बीयर की दुकानें खोली गईं.
44 दिनों बाद शराब की दुकानें खुलने पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. दुकानदारों ने सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए दुकानों ने बाहर गोले भी बनाए. फिर भी लोगों ने इसका पालन नहीं किया. जनपद के कई इलाकों में सोमवार सुबह 9:30 बजते ही लोग शराब की दुकानों पर पहुंच गए थे, जिससे दुकान खुलते ही शराब खरीद सकें.