बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मीर नगर उर्फ नौगवां निवासी युवक की खेत पर जाते समय रास्ते में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने दिल्ली-लखनऊ रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. इसके चलते मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया.
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मीर नगर उर्फ नौगवां के विजय पुत्र विहारी लाल शुक्रवार सुबह अपने घर से खेत पर किसी काम से जा रहा था कि पहले से ही जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर विजय के ऊपर गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने पर पावर कारपोरेशन ने विद्युत लाइन बंद की. उधर, परिजन और अन्य लोगों ने शव को नल चौराहा दिल्ली रोड पर रखकर जाम लगा दिया. गुस्साए लोगों का कहना था कि तार जर्जर हालत में हैं, जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है. कुछ दिन पहले भी लाइन खराब हुई थी. इसके बाद लाइन सही करने में खानापूर्ति की गई. विद्युत कर्मचारियों की गलती से ही युवक की जान गई है.
यह भी पढ़ें: आज CM योगी निभाएंगे दंडाधिकारी की भूमिका, गोरखपुर में करेंगे विजयादशमी के जुलूस का नेतृत्व
जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ फोर्स मौके पर पहुंच गई. परिजनों को उचित मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों ने जाम खोल.