ETV Bharat / state

सांत्वना देने गए BJP विधायक को देख भड़के ग्रामीण, लगाए मुर्दाबाद के नारे - Bareilly Sunil murder case

बरेली के चर्चित सुनील हत्याकांड में परिजनों को सांत्वना देने गांव पहुंचे विधायक डॉ. डीसी वर्मा को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण घटना के दिन विधायक के मौके पर न पहुंचने से नाराज बताए जा रहे थे.

BJP विधायक को देख भड़के ग्रामीण.
BJP विधायक को देख भड़के ग्रामीण.
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 12:07 PM IST

बरेली: सुनील हत्याकांड में परिजनों को सांत्वना देने गांव पहुंचे विधायक डॉ. डीसी वर्मा को ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीणों ने विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए. ग्रामीण घटना के दिन विधायक के मौके पर न आने से नाराज थे. जहां विधायक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की बात कहकर लौट गए.

ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक डॉ. डीसी वर्मा का किया विरोध.

मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा मृतक सुनील कुमार के परिजनों से मिलने के लिए गांव जियानगला पहुंचे थे. जहां विधायक को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव के युवक की हत्याकर शव को पेड़ से लटका दिया गया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की एक न सुनी. कार्रवाई को उन्हें धरना देना पड़ा, लेकिन विधायक मौके पर नहीं आए. वहीं, विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने अपनी सफाई में कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा. दरअसल, शुक्रवार की रात में गांव जियानगला के सुनील कुमार की हत्या कर शव को कुतकपुर के बाग में पेड़ से लटकाकर आरोपी फरार हो गए थे.

पुलिस कर रही है पूछताछ
सुनील हत्याकांड में पुलिस ने अभी तक 7 लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें 5 को आरोपी बनाया गया है. एसओ अजय पाल सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- सुनील अपहरण हत्याकांड: आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

बरेली: सुनील हत्याकांड में परिजनों को सांत्वना देने गांव पहुंचे विधायक डॉ. डीसी वर्मा को ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीणों ने विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए. ग्रामीण घटना के दिन विधायक के मौके पर न आने से नाराज थे. जहां विधायक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की बात कहकर लौट गए.

ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक डॉ. डीसी वर्मा का किया विरोध.

मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा मृतक सुनील कुमार के परिजनों से मिलने के लिए गांव जियानगला पहुंचे थे. जहां विधायक को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव के युवक की हत्याकर शव को पेड़ से लटका दिया गया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की एक न सुनी. कार्रवाई को उन्हें धरना देना पड़ा, लेकिन विधायक मौके पर नहीं आए. वहीं, विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने अपनी सफाई में कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा. दरअसल, शुक्रवार की रात में गांव जियानगला के सुनील कुमार की हत्या कर शव को कुतकपुर के बाग में पेड़ से लटकाकर आरोपी फरार हो गए थे.

पुलिस कर रही है पूछताछ
सुनील हत्याकांड में पुलिस ने अभी तक 7 लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें 5 को आरोपी बनाया गया है. एसओ अजय पाल सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- सुनील अपहरण हत्याकांड: आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

Last Updated : Sep 6, 2022, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.