ETV Bharat / state

बरेली में जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह का आरोप, पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 9:02 PM IST

बरेली में जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह का करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस से मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है. (Bareilly allegations of marriage by conversion)

etv bharat
etv bharat

बरेली: जनपद में पीड़िता ने प्रेमी पर धर्म परिवर्तन कराकर निकाह का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़िता ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 6 साल पहले जिस प्रेमी से हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया था. अब महिला ने उसी प्रेमी के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

महिला ने बरेली के इज्जत नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मधु विश्वकर्मा का आरोप है कि मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर उसे प्रेम जाल में फंसाया. उसके बाद धर्म परिवर्तन कर निकाह (Marriage after conversion in Bareilly) किया. मधु विश्वकर्मा इज्जत नगर थाना क्षेत्र की निवासी है. उन्होंने बताया कि 6 साल पहले जब वह कॉलेज में पढ़ती थी. उसी दौरान एक युवक ने खुद को हिंदू बताते हुए अपना राहुल बताया था और वह युवक मेरा पीछा करता था. कई बार रोकने के बाद भी युवक ने पीछा करना नहीं छोड़ा और अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. मधु का आरोप है कि उसने हिंदू समझकर उससे दोस्ती की थी. जिसके बाद युवक उसको बहला-फुसलाकर भगा ले गया. लेकिन, युवक की हकीकत तब पता चली जब उसने एक किराए का मकान लिया, जो मुस्लिम बस्ती में था.

मधु का आरोप है कि उसे बाद में पता चला कि वह राहुल नहीं इरफान शेख है. मधु ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उसका धर्म परिवर्तन (Victim accused of forced conversion in Bareilly) कर उससे निकाह कर लिया. उसके बाद मधु इरफान शेख के साथ उसके घर में रहने लगी थी. उसकी दो बेटियां हैं. लेकिन, कुछ महीने पहले एक बेटी का जन्म हुआ, जिसकी मृत्यु हो गई. मधु का कहना है कि पति सहित ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे और उसे घर से निकाल दिया.


पढ़ें- प्रार्थना सभा में सामूहिक धर्मांतरण का आरोप, 12 लोग हिरासत में


पीड़िता ने उत्पीड़न से तंग (Accused of converting his religion in Bareilly) आकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिसको लेकर सोमवार को पीड़िता करणी सेना के पदाधिकारियों के साथ इज्जत नगर थाने पहुंची, जहां पुलिस से मिलकर पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इज्जत नगर थाने के एसएसआई रोहित शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने 6 साल पहले धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का आरोप लगाया है और जो शिकायत दी है. उसी के आधार पर जांच की जाएगी. उसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- ट्रेन एक्सीडेंट दिखाने के लिए महिला की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, पति सहित 4 पर FIR

बरेली: जनपद में पीड़िता ने प्रेमी पर धर्म परिवर्तन कराकर निकाह का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़िता ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 6 साल पहले जिस प्रेमी से हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया था. अब महिला ने उसी प्रेमी के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

महिला ने बरेली के इज्जत नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मधु विश्वकर्मा का आरोप है कि मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर उसे प्रेम जाल में फंसाया. उसके बाद धर्म परिवर्तन कर निकाह (Marriage after conversion in Bareilly) किया. मधु विश्वकर्मा इज्जत नगर थाना क्षेत्र की निवासी है. उन्होंने बताया कि 6 साल पहले जब वह कॉलेज में पढ़ती थी. उसी दौरान एक युवक ने खुद को हिंदू बताते हुए अपना राहुल बताया था और वह युवक मेरा पीछा करता था. कई बार रोकने के बाद भी युवक ने पीछा करना नहीं छोड़ा और अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. मधु का आरोप है कि उसने हिंदू समझकर उससे दोस्ती की थी. जिसके बाद युवक उसको बहला-फुसलाकर भगा ले गया. लेकिन, युवक की हकीकत तब पता चली जब उसने एक किराए का मकान लिया, जो मुस्लिम बस्ती में था.

मधु का आरोप है कि उसे बाद में पता चला कि वह राहुल नहीं इरफान शेख है. मधु ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उसका धर्म परिवर्तन (Victim accused of forced conversion in Bareilly) कर उससे निकाह कर लिया. उसके बाद मधु इरफान शेख के साथ उसके घर में रहने लगी थी. उसकी दो बेटियां हैं. लेकिन, कुछ महीने पहले एक बेटी का जन्म हुआ, जिसकी मृत्यु हो गई. मधु का कहना है कि पति सहित ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे और उसे घर से निकाल दिया.


पढ़ें- प्रार्थना सभा में सामूहिक धर्मांतरण का आरोप, 12 लोग हिरासत में


पीड़िता ने उत्पीड़न से तंग (Accused of converting his religion in Bareilly) आकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिसको लेकर सोमवार को पीड़िता करणी सेना के पदाधिकारियों के साथ इज्जत नगर थाने पहुंची, जहां पुलिस से मिलकर पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इज्जत नगर थाने के एसएसआई रोहित शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने 6 साल पहले धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का आरोप लगाया है और जो शिकायत दी है. उसी के आधार पर जांच की जाएगी. उसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- ट्रेन एक्सीडेंट दिखाने के लिए महिला की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, पति सहित 4 पर FIR

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.