ETV Bharat / state

बरेली: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत गांधी उद्यान में बनेगा वर्टिकल गार्डन - बरेली में बनेगा वर्टिकल गार्डन

यूपी के बरेली में गांधी उद्यान में वर्टिकल गार्डन को तैयार किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

etv bharat
गांधी उद्यान में बनेगा वर्टिकल गार्डन
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 3:55 AM IST

बरेली: जिले का नाम स्मार्ट सिटी में आने के बाद से नगर निगम कई तरह के प्रयास कर रहा है, जिससे जिले को एक नई पहचान मिल सके. कई तरह के प्रोजेक्ट जिले के अंदर लाए जा रहे हैं. उसी में से एक है वर्टिकल गार्डन जो बरेली के अंदर बढ़ते प्रदूषण को कम करेगा. साथ ही साथ बरेली की खूबसूरती को भी निखारेगा.

जानकारी देते स्मार्ट सिटी इंचार्ज.

जिले में जल्द ही बनेगा स्मार्ट वर्टिकल गार्डन
बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए शहर में स्मार्ट तकनीक जल्द ही जिला निवासियों को सहूलियत देगी. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगर निगम जल्द ही स्मार्ट वर्टिकल गार्डन की सौगात देने जा रहा है. विशेष तकनीक के मेटल और लोहे के फ्रेम या पिलरों के चारों तरफ फ्रेम बनाकर छोट- छोटे प्लास्टिक के खास रूप से बने गमलों में पौधों को लगाया जाएगा. इस तकनीक से पर्यावरण संतुलन होगा,साथ ही बढ़ते तापमान को भी कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में होटल कारोबारी का कमाल, छत पर सब्जियां उगा मचाया धमाल

एक करोड़ की लागत तैयार होगा स्मार्ट वर्टिकल गार्डन
शहर की आबोहवा जहरीली होती जा रही है. शहर में हरियाली बिखेरने के लिए नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत प्लानिंग बनाई है. एक करोड़ की लागत से गांधी उद्यान में वर्टिकल गार्डन तैयार किया जा रहा है.

क्या है वर्टिकल गार्डन
वर्टिकल गार्डन हरियाली के लिए किए जा रहे बड़े प्रयासों में से एक है. इसमें दीवारों, खुली जगहों पर लोहे के विशेष तकनीक फ्रेम या पिलरों के चारों तरफ छोटे -छोटे प्लास्टिक के बने गमलों में पौधों को लगाया जाता है. पौधों को इस तरह से लगाया जाता है कि वे सीधे एक के ऊपर एक रहते हैं. इसमें काम पूरा होने के बाद पूरा फ्रेम,दीवार या पिलर ऊपर से नीचे तक हरा-भरा दिखता है. इसमें बीच-बीच में मल्टीकलर के पौधों को लगाया जाता है, जिसके हरे रंग के साथ जामुनी, गुलाबी, बैगनी, लाल रंग नजर आते हैं. यह वर्टिकल गार्डन बेहद खूबसूरत और आंखों को सुकून देने वाले होते हैं.

इसे भी पढ़ें- स्मॉग के असर को कम करने में सहायक होते हैं गार्डन में मौजूद पौधे

वर्टिकल गार्डन बनेगा सेल्फी प्वाइंट
गांधी उद्यान शहर का सबसे बड़ा और खूबसूरत पार्क है. नगर निगम ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत गांधी उद्यान का चयन किया है. वर्टिकल गार्डन बनने के बाद लोग यहां सेल्फी भी ले सकते हैं. वर्टिकल गार्डन पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा. यहा पर लोग सुकून से सैर करने के साथ ही बैठकर गार्डन का आनंद ले सकेंगे.

धूल नियंत्रण और तापमान को भी नियंत्रिण करता है वर्टिकल गार्डन
वर्टिकल गार्डन जहां भी बनते हैं, उस इलाके को पर्यावरण संतुलन और बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं. इससे धूल को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है. इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण वर्टिकल गार्डन साउंड बैरियर का काम करते हैं. इससे उस हिस्से में तेज ध्वनि को आगे जाने से बाधित करते हैं.

इसे भी पढ़ें- हाथरस: जानिए क्या है वर्टिकल फार्मिंग, जिससे किसान पिता-पुत्र कमा रहे लाखों रुपये

बरेली: जिले का नाम स्मार्ट सिटी में आने के बाद से नगर निगम कई तरह के प्रयास कर रहा है, जिससे जिले को एक नई पहचान मिल सके. कई तरह के प्रोजेक्ट जिले के अंदर लाए जा रहे हैं. उसी में से एक है वर्टिकल गार्डन जो बरेली के अंदर बढ़ते प्रदूषण को कम करेगा. साथ ही साथ बरेली की खूबसूरती को भी निखारेगा.

जानकारी देते स्मार्ट सिटी इंचार्ज.

जिले में जल्द ही बनेगा स्मार्ट वर्टिकल गार्डन
बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए शहर में स्मार्ट तकनीक जल्द ही जिला निवासियों को सहूलियत देगी. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगर निगम जल्द ही स्मार्ट वर्टिकल गार्डन की सौगात देने जा रहा है. विशेष तकनीक के मेटल और लोहे के फ्रेम या पिलरों के चारों तरफ फ्रेम बनाकर छोट- छोटे प्लास्टिक के खास रूप से बने गमलों में पौधों को लगाया जाएगा. इस तकनीक से पर्यावरण संतुलन होगा,साथ ही बढ़ते तापमान को भी कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में होटल कारोबारी का कमाल, छत पर सब्जियां उगा मचाया धमाल

एक करोड़ की लागत तैयार होगा स्मार्ट वर्टिकल गार्डन
शहर की आबोहवा जहरीली होती जा रही है. शहर में हरियाली बिखेरने के लिए नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत प्लानिंग बनाई है. एक करोड़ की लागत से गांधी उद्यान में वर्टिकल गार्डन तैयार किया जा रहा है.

क्या है वर्टिकल गार्डन
वर्टिकल गार्डन हरियाली के लिए किए जा रहे बड़े प्रयासों में से एक है. इसमें दीवारों, खुली जगहों पर लोहे के विशेष तकनीक फ्रेम या पिलरों के चारों तरफ छोटे -छोटे प्लास्टिक के बने गमलों में पौधों को लगाया जाता है. पौधों को इस तरह से लगाया जाता है कि वे सीधे एक के ऊपर एक रहते हैं. इसमें काम पूरा होने के बाद पूरा फ्रेम,दीवार या पिलर ऊपर से नीचे तक हरा-भरा दिखता है. इसमें बीच-बीच में मल्टीकलर के पौधों को लगाया जाता है, जिसके हरे रंग के साथ जामुनी, गुलाबी, बैगनी, लाल रंग नजर आते हैं. यह वर्टिकल गार्डन बेहद खूबसूरत और आंखों को सुकून देने वाले होते हैं.

इसे भी पढ़ें- स्मॉग के असर को कम करने में सहायक होते हैं गार्डन में मौजूद पौधे

वर्टिकल गार्डन बनेगा सेल्फी प्वाइंट
गांधी उद्यान शहर का सबसे बड़ा और खूबसूरत पार्क है. नगर निगम ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत गांधी उद्यान का चयन किया है. वर्टिकल गार्डन बनने के बाद लोग यहां सेल्फी भी ले सकते हैं. वर्टिकल गार्डन पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा. यहा पर लोग सुकून से सैर करने के साथ ही बैठकर गार्डन का आनंद ले सकेंगे.

धूल नियंत्रण और तापमान को भी नियंत्रिण करता है वर्टिकल गार्डन
वर्टिकल गार्डन जहां भी बनते हैं, उस इलाके को पर्यावरण संतुलन और बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं. इससे धूल को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है. इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण वर्टिकल गार्डन साउंड बैरियर का काम करते हैं. इससे उस हिस्से में तेज ध्वनि को आगे जाने से बाधित करते हैं.

इसे भी पढ़ें- हाथरस: जानिए क्या है वर्टिकल फार्मिंग, जिससे किसान पिता-पुत्र कमा रहे लाखों रुपये

Intro:एंकर:- बरेली का नाम जबसे स्मार्ट सिटी में आया तब से नगर निगम कई तरह के प्रयास कर रहा है जिससे बरेली को एक नई पहचान मिल सके। कई तरह के प्रोजेक्ट बरेली के अंदर लाए जा रहे हैं उसी में से एक है वर्टिकल गार्डन जो बरेली के अंदर बढ़ते प्रदूषण को भी कम करेगा साथ ही साथ बरेली की खूबसूरती को और निखरेगा। 


Body:Vo1:-बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए शहर में स्मार्ट तकनीक जल्द ही बरेलियंस को सहूलियत देगी । स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगर निगम जल्द ही स्मार्ट वर्टिकल गार्डन की सौगात देने जा रहा है ।विशेष तकनीक के मेटल व लोहे के फ्रेम या पिलरों के चारों तरफ फ्रेम बनाकर छोटे - छोटे प्लास्टिक के खास रूप से बने गमलों में पौधों को लगाया जाएगा । इस तकनीक से एरिया का पर्यावरण संतुलन होगा बढ़ते तापमान को भी कंट्रोल करने में मदद मिलेगी । 


बाइट:-संजय चौहान स्मार्ट सिटी इंचार्ज


Vo2:-शहर की आबोहवा जहरीली होती जा रही है । शहर में हरियाली बिखेरने के लिए नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत प्लानिंग बनाई है । एक करोड़ की लागत से गांधी उद्यान में वर्टिकल गार्डन तैयार किया जा रहा है

Vo3:-वर्टिकल गार्डन बरेली के लिए नया प्रयोग है ।............ ने बताया कि वर्टिकल गार्डन बनाए जाते हैं , उस इलाके में वायु एवं ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित करने में मदद मिलती है । हरियाली धूल को नियंत्रित करने में मदद मिलती है । गांधी उद्यान में करीब एक करोड़ की लागत से वर्टिकल गार्डन बनने जा रहा है *वर्टिकल गार्डन क्या है 

वर्टिकल गार्डन हरियाली के लिए किए जा रहे बड़ा प्रयास में से एक है । इसमें दीवारों , खुली जगहों पर लोहे के विशेष तकनीक के मेटल व लोहे के फ्रेमया पिलरों के चारों तरफ फेम बनाकर छोटे - छोटे प्लास्टिक के विशेष रूप से बने गमलों में पौधों को लगाया जाता है । पौधों को इस तरह से लगाया जाता है कि वे सीधे एक के ऊपर एक रहते हैं । इसमें काम कम्प्लीट होने के बाद पूरा फ्रेम या दीवार व पिलर ऊपर से नीचे तक हरा - भरा दिखता है । इसमें बीच - बीच में मल्टी कलर के पौधों को लगाया जाता है , जिसके हरे के साथ जामुनी , गुलाबी , बैगनी , लाल रंग नजर आते हैं । बेहद खूबसूरत व आंखों को सुकून देने वाले होते हैं ।

Vo4:-वर्टिकल गार्डन बनेगा सेल्फी प्वाइंट गांधी उद्यान शहर का सबसे बड़ा और खूबसूरत पार्क है । नगर निगम ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत गांधी उद्यान को चयन किया है । वर्टिकल गार्डन बनने के बाद लोग यहां सेल्फी भी ले सकते हैं । वर्टिकल गार्डन पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा । सुकून से लोग सैर के साथ बैठकर गार्डन का आनंद ले सकेंगे ।

धूल नियंत्रण और तापमान को भी नियंत्रिण करता है वर्टिकल गार्डन जहां भी बनते हैं , उस इलाके में पर्यावरण संतुलन और बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं । इससे धूल को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है । 

*ध्वनि प्रदूषण के लिए भी वर्टिकल गार्डन साउंड बैरियर का काम करते हैं । इससे उस हिस्से में | तेज ध्वनि को वर्टिकल गार्डन आगे जाने | से बाधित करते हैं ।




Conclusion:Fvo:-गांधी उद्यान में वर्टिकल गार्डन को तैयार किया जा रहा है । स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रक्रिया शुरू कर दी है । बरेलियंस की यह बड़ी सौगात होगी । सुबह शाम की सैर के साथ सेहत । के लिए भी वर्टिकल गार्डन बेहतर होगा । 

रंजीत शर्मा।

9536666643

ईटीवी भारत, बरेली।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.