बरेली : बारिश का सीजन शुरू होते ही सब्जियों की कीमत बढ़ने लगी है. ऐसे में कोरोना के साथ महंगाई की मार ने आम आदमी को बेहाल हो गया है. महंगाई ने आम इंसान की कमर तोड़ दी है. कुछ दिनों पहले तक लॉकडाउन में जो साग-सब्जियां बेहद सस्ते मूल्य में बाजारों में उपलब्ध थीं, अब उनकी कीमत काफी बढ़ गई हैं.
सस्ती और सुलभ खाद्य सामग्री और सब्जियां हर इंसान की जरूरत है, लेकिन इन दिनों आम से लेकर खास तक सभी महंगाई की मार से परेशान हैं. सीजनल सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. हालांकि अभी कुछ दिनों पहले तक लॉकडाउन के दौरान सब्जियों की कीमत स्थिर थीं. लेकिन, अब सब्जियों के भाव तेजी से बढ़ने लगे हैं. ETV BHARAT ने बरेली में अलग-अलग सब्जी बाजारों और दुकानदारों से बात तो उन्होंने कहा कि ग्राहक सब्जी लेने तो आते हैं, लेकिन पहले के मुकाबले काफी कम मत्रा में सब्जियां खरीदते हैं. आलू, टमाटर, पत्ता गोभी, फूलगोभी समेत सीजनल सब्जियां भी काफी महंगी हो गई हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मेघा ने बताया कि जो बजट दो महीने का होता था. वह अब एक ही महीने चल पाता है. जिसके चलते बहुत दिक्कतें हो रही हैं. वहीं मेघा यह भी बताती हैं कि महंगाई की वजह से मुताबिक पहले की तरह घर में सब्जियां नहीं बन पा रही हैं और न पहले की तरह खरीदारी ही हो पा रही हैं.
बरेली डेलापीर मंडी में सब्जी खरीदने पहुंची सुधा ने कहा कि पिछले काफी समय से महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि सब्जी की कीमतों में काफी अंतर आया है. वो कहती हैं कि सब्जियों की कीमत दो से ढाई गुना बढ़ गई है. मंडी के कौशल श्रीवास्तव कहते हैं कि जैसे-जैसे बरसात का सीजन आएगा लोकल में सब्जियां नहीं रहेंगी. वहीं जब सब्जियां बाहर से आएंगी तो कीमतों में उछाल तो आएगा ही.
दुकानदार कहते हैं कि अधिकतर जो सब्जियां हैं वह गैर राज्यों से आ रही हैं और ऐसे में उनकी कीमत भी काफी ज्यादा है. लोग कोरोनावायरस से पहले ही परेशान हैं. वहीं साग सब्जियों की कीमत आसमान पर हैं. जिससे सब्जी विक्रेताओं पर काफी असर पड़ा है.
इसे भी पढ़ें-हेड कांस्टेबल पर आरोप, महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म