बरेलीः प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मुर्रा भैंस के कृत्रिम गर्भधान को फ्री करने की जानकारी दी. वहीं, उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर भी हमला बोला. दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी पहले कांग्रेस को जोड़ें फिर भारत को जोड़ने की बात करें. विपक्ष में कोई दम नहीं है.
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे ही नहीं कहा था कि कांग्रेस मुक्त भारत होना चाहिए. जब देश आजाद हुआ, वो कांग्रेस अंग्रेजो द्वारा बनाया हुआ दल था. अंग्रेज अपनी बात को कांग्रेस के माध्यम से देश में चलाना चाहते थे. इसीलिए माननीय मोदी जी ने कांग्रेस मुक्त भारत की बात कही है. राहुल गांधी के बारे में वह कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहते. राहुल गांधी अपनी कांग्रेस को ही नहीं जोड़ पाएंगे तो भारत को क्या जोड़ेंगे.
भारत जोड़ो यात्रा में उत्तर प्रदेश के विपक्ष के नेताओं को बुलाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विपक्ष में कोई दम नहीं है. भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि विपक्ष मजबूत हो. लेकिन विपक्ष में कोई दम ही नहीं है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जनता से जुड़े सारे काम कर रही है. जनता के लिए जो आवश्यक बातें होती हैं, वह सारे साधन उपलब्ध है. इसलिए इस टाइम राजनीति का स्वर्ण युग चल रहा है.
वहीं, मथुरा में शाही ईदगाह के सर्वे को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता की पार्टी है. हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष है और भाजपा जाति धर्म मजहब के आधार पर राजनीति नहीं करती है. ओवैसी के बारे में देश ही नहीं दुनिया जानती है कि वह क्या चाहते हैं और क्या बोलते हैं. इसलिए ओवैसी की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के टाई बेल्ट पहनने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों में बेसिक शिक्षा के सभी नियम लागू किए जाएंगे. मदरसा के जो नियम हैं और हम गरीब मुसलमानों के बच्चों को आदर्श नागरिक बनाने का काम करेंगे. मंत्री ने कहा कि अब हूजूर के बच्चे ही हूजूर नहीं होंगे बल्कि मजबूर के बच्चे भी हाजिर होंगे. ऐसी शिक्षा पद्धति हम मदरसों में लागू होंगे. विरोध करने वाले विरोध करें. भारतीय जनता पार्टी नैतिक मूल्यों की राजनीति करते हुए समाज के हित की बात करती है.
किसानों की आय दुगनी करने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कृषि और पशु दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. इस समय गायों की समस्या किसानों के सामने है और लम्पि रोग के चलते गौशाला में गाय कम हो गई हैं. इसलिए हम प्रयास करके पशुधन को गौशाला में पहुंचा कर उनको ठंड से बचाने के निर्देश दिए गए हैं. किसानों की आय दुगनी हो इसके लिए मुर्रा भैंस के दूध की गुणवत्ता बहुत अच्छी है. इसके कृत्रिम गर्भधान हम उत्तर प्रदेश में फ्री कराएंगे, ताकि किसानों की आय दोगुनी हो.
ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम बोले, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा को कोई परेशानी नहीं