बरेली: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और बरेली से सांसद संतोष कुमार गंगवार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. संतोष कुमार गंगवार ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके अंदर कोरोना के कोई भी लक्षण न दिख रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार सोमवार को बरेली से दिल्ली गए थे. जहां मंगलवार को उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई कराई. दिल्ली में हुई जांच में केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका कहना है कि उनको कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें- बरेली: कोरोना संक्रमित सपा नेता रमन जौहरी ने की आत्महत्या, भोजीपुरा पुल से लगाई छलांग
केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि उनके संपर्क में आए व्यक्ति कोविड-नियमो का पालन करें.