बरेली: बीसीसीआई द्वारा बरेली में पहली बार अंडर-19 क्रिकेट कूच बिहार ट्रॉफी मैच (Under 19 Cricket Cooch Behar Trophy) का आयोजन किया जा रहा है. चार दिवसीय क्रिकेट मैच का उद्धघाटन प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Cabinet Minister Dharampal Singh) और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (Former Union Minister Santosh Gangwar) ने किया. इस मौके पर नागालैंड और यूपी टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए सभी को बधाई भी दी.
बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के स्टेडियम (Stadium of SRMS Medical College) में शनिवार को यह मैच खेला जा रहा है. इस दौरान टॉस नगालैंड टीम ने जीता और यूपी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. मैच शुरू होने पर तालियों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- इस तरह के आयोजन से देश और दुनिया में खेलो की पहचान हो रही है. उत्तर प्रदेश सरकार भी खेलो को प्रोत्साहन दे रही है.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों का उत्साह और भी बढ़े. ऐसे में योगी सरकार हर जिले खेल स्टेडियम बनाने का काम कर रही है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा- इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए, यह बड़े गर्व की बात है. यहां बीसीसीआई इस लेबल पर ट्रॉफी का आयोजन कर रहा है.
यह भी पढ़ें- वाराणसी को पछाड़ इंदौर एयरपोर्ट बना नंबर वन, ASI सर्वे में की घट गई रैंकिंग