बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र की एक युवती मंदिर में प्रेमी से विवाह कर रही थी. इस बात की भनक लगने पर लड़की के चाचा मौके पर पहुंच गए. चाचा ने शादी का विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. इसी बीच वहां उपस्थित युवती के ननिहाल वाले विवाह के पक्ष में खड़े हो गए. जिसके बाद प्रेमी युगल की शादी संपन्न हुई.
हंगामा देखकर मौके पर जमा हो गई भीड़
मामला मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित गायत्री मंदिर का है. रविवार को एक युवती अपने प्रेमी से विवाह करने के लिए गायत्री मंदिर पहुंची. उन दोनों का विवाह युवती के ननिहाल वालों की उपस्थिति में हो रहा था. तभी युवती के चाचा को इस बात की खबर लगी और वह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने शादी का विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गए.
इसे भी पढ़ें : प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पिटाई के बाद कराई दोनों की शादी
युवती बोली 'मैं बालिग हूं, अपनी मर्जी से कर रही हूं शादी'
मामला बढ़ता देख युवती ने कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी कर सकती हूं. इतना ही नहीं, इस शादी में युवती के ननिहाल वालों की भी रजामंदी है. इसके बाद युवती के चाचा मंदिर से चले गए. मंदिर के पुजारी ने दोनों की शादी कराई. युवती के मामा ने बताया कि युवती के पिता की चार साल पहले मौत हो चुकी है. इकलौता भाई मंदबुद्धि है. वह दो साल से लापता है. मां बीमार और मंदबुद्धि है, जिसकी वजह से युवती ननिहाल में रह रही है. उन्होंने कहा कि युवती की शादी जिससे हो रही है, वह रिश्तेदारी का है. इस शादी के लिए दोनों की रजामंदी है.