ETV Bharat / state

एक करोड़ की चरस के साथ चाचा-भतीजा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली में एसटीएफ टीम और बरेली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी. टीम ने एक करोड़ रुपये कीमत की एक क्विंटल चरस बरामद करने के साथ ही चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस नेपाल के सोनाली बॉर्डर से शामली ले जाया जा रहा था.

चाचा-भतीजा गिरफ्तार
चाचा-भतीजा गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 9:08 PM IST

बरेली : एसटीएफ यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल बॉर्डर से बड़ी मात्रा में अवैध चरस को ट्रक में छिपा कर शामली ले जाया जा रहा है. इसके बाद बरेली की एसटीएफ यूनिट और हाफिजगंज थाने की पुलिस के संयुक्त प्रयास से चरस को बरामद कर तस्करों को जब्त कर लिया गया. पुलिस ने जानकारी मिलते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान एक ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें कोई सामान नहीं मिला. पहली बार में एसटीएफ की टीम को लगा कि उन्हें सूचना गलत मिली है. इसके बाद जांच कर रही टीम पर लगे तिरपाल को हटाकर देखा तो उसके नीचे छिपे कट्टे को देखकर दंग रह गयी. ट्रक के केबिन की छत में छिपा कर चरस ले जाया जा रहा था.

चरस बरामद करने के साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया. तस्कर मुजाहिद चौहान और उसका भतीजा इशफाक को गिरफ्तार कर लिया गया. तस्करी में शामिल ट्रक का मालिक मुजाहिद चौहान खुद है. पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी सोनाली बॉर्डर से अवैध चरस को शामली ले जा रहे थे. वहां से चरस को दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में सप्लाई की जानी थी.

एक करोड़ की चरस बरामद
एक करोड़ की चरस बरामद

बरेली एसटीएफ यूनिट के इंचार्ज अजय प्रताप सिंह ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये है. गिरफ्तार चाचा-भतीजा उत्तर प्रदेश के जिलों में सप्लाई करते हैं. दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनके तार कहां-कहां से जुड़े हैं अब इसका पता लगाया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें - सट्टे में हार गया मां के रुपये, आत्मग्लानि में उठाया ऐसा कदम

बरेली : एसटीएफ यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल बॉर्डर से बड़ी मात्रा में अवैध चरस को ट्रक में छिपा कर शामली ले जाया जा रहा है. इसके बाद बरेली की एसटीएफ यूनिट और हाफिजगंज थाने की पुलिस के संयुक्त प्रयास से चरस को बरामद कर तस्करों को जब्त कर लिया गया. पुलिस ने जानकारी मिलते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान एक ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें कोई सामान नहीं मिला. पहली बार में एसटीएफ की टीम को लगा कि उन्हें सूचना गलत मिली है. इसके बाद जांच कर रही टीम पर लगे तिरपाल को हटाकर देखा तो उसके नीचे छिपे कट्टे को देखकर दंग रह गयी. ट्रक के केबिन की छत में छिपा कर चरस ले जाया जा रहा था.

चरस बरामद करने के साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया. तस्कर मुजाहिद चौहान और उसका भतीजा इशफाक को गिरफ्तार कर लिया गया. तस्करी में शामिल ट्रक का मालिक मुजाहिद चौहान खुद है. पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी सोनाली बॉर्डर से अवैध चरस को शामली ले जा रहे थे. वहां से चरस को दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में सप्लाई की जानी थी.

एक करोड़ की चरस बरामद
एक करोड़ की चरस बरामद

बरेली एसटीएफ यूनिट के इंचार्ज अजय प्रताप सिंह ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये है. गिरफ्तार चाचा-भतीजा उत्तर प्रदेश के जिलों में सप्लाई करते हैं. दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनके तार कहां-कहां से जुड़े हैं अब इसका पता लगाया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें - सट्टे में हार गया मां के रुपये, आत्मग्लानि में उठाया ऐसा कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.