ETV Bharat / state

बरेली में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, लाखों की स्मैक व कैश बरामद

बरेली की मीरगंज पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये की स्मैक व कैश बरामद किया.

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 10:40 PM IST

बरेली : जनपद की मीरगंज तहसील का परिक्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी के लिए एनसीबी की रडार पर है. यहां कई बार स्मैक तस्कर पकड़े गए हैं. इस क्रम में मंगलवार को मीरगंज पुलिस ने 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से 358 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस टीम को तस्करों के पास से 2 लाख 50 हजार रुपये कैश भी मिला है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार लगभग 38 लाख रुपये है. पुलिस गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ करके, उनका नेटवर्क खंगालने की कोशिश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि मीरगंज पुलिस को कई दिनों से मुखिबिर से सूचना मिल रही थी कि कुछ तस्कर कस्बा और आस-पास के गांव में सक्रिय हैं. यह तस्कर बाहर से स्मैक लाकर बरेली सप्लाई करते हैं. मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और मंगलवार को दो स्मैक तस्करों को दबोच लिया. पकड़े गए संदिग्धों की जब तलाशी ली गई, तो उनके पास से 358 ग्राम स्मैक व ढाई लाख रुपये कैश बरामद हुआ.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसाः आशीष मिश्रा के मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को किया केस से अलग, पहले दी थी बेल

बरेली : जनपद की मीरगंज तहसील का परिक्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी के लिए एनसीबी की रडार पर है. यहां कई बार स्मैक तस्कर पकड़े गए हैं. इस क्रम में मंगलवार को मीरगंज पुलिस ने 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से 358 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस टीम को तस्करों के पास से 2 लाख 50 हजार रुपये कैश भी मिला है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार लगभग 38 लाख रुपये है. पुलिस गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ करके, उनका नेटवर्क खंगालने की कोशिश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि मीरगंज पुलिस को कई दिनों से मुखिबिर से सूचना मिल रही थी कि कुछ तस्कर कस्बा और आस-पास के गांव में सक्रिय हैं. यह तस्कर बाहर से स्मैक लाकर बरेली सप्लाई करते हैं. मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और मंगलवार को दो स्मैक तस्करों को दबोच लिया. पकड़े गए संदिग्धों की जब तलाशी ली गई, तो उनके पास से 358 ग्राम स्मैक व ढाई लाख रुपये कैश बरामद हुआ.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसाः आशीष मिश्रा के मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को किया केस से अलग, पहले दी थी बेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.