ETV Bharat / state

बरेलीः मंडल में खोले गए दो थाने, बिजली चोरी के मुकदमें होंगे दर्ज - बिजली थाने बनना शुरू

योगी सरकार के मंशानुसार प्रदेश में बिजली थाने बनना शुरू हो गया है. बरेली मण्डल में दो बिजली के थाने बन चुके हैं. एक बरेली शहर में और दूसरा थाना शाहजहांपुर जिले में बनाया गया है.

two power stations opened in bareilly.
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 8:46 PM IST

बरेलीः यूपी सरकार ने पिछले साल बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली थाना खोलने का फरमान जारी किया था. जिसके चलते बरेली मंडल में चीफ इंजीनियर ऑफिस में मंडल का पहला थाना बनाया गया है और दूसरा थाना शाहजहांपुर में बनाया गया है. इन थानों में बिजली चोरी संबंधित मुकदमे दर्ज होंगे और बिजली चोरों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.

मंडल में खोले गए दो बिजली थाने, बिजली चोरी के मुकदमें होंगे दर्ज.

बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिये बिजली विभाग ने बरेली मंडल में दो विजली थाने खोले हैं. इन थानों में बिजली चोरी से संबंधित मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी भी हो सकेगी. इन थानों में जुर्माना, समन शुल्क जमा कर रसीद दिखाने पर कोर्ट में जल्द मुकदमा खत्म कर दिया जायेगा.

पढ़ेंः-बरेली: 101वें उर्स-ए-रजवी का आगाज, लाखों लोगों ने दरगाह पर लगाई हाजिरी
उपभोक्ताओं द्वारा फाइन जमा कर मामले का जल्द निस्तारण आसानी से कराया जाएगा. पहले पुलिस थाने बिजली चोरी के मुकदमा करने में देरी करती थी और विवेचना लंबित रहती थी. मगर अब ऐसा नहीं होगा.इन थानों में जुर्माना भर रसीद दिखाने पर मुकदमा खत्म किया जा सकेगा.

यूपी सरकार के आदेश से बरेली मंडल में बरेली और शाहजहांपुर दो बिजली थाने बने हैं. बदायूं और पीलीभीत में और थाने बनेगें. जिनमें बिजली चोरी से संबंधित मुकदमे दर्ज होंगे और फाइन जमा कर मामले का निस्तारण भी किया जाएगा. बिजली चोरी से सम्बंधित लगभग 200 मुकदमे दर्ज हुए हैं. मंडल में चारों जिलों में होने वाली बिजली चोरी के मामलों का सारा रिकॉर्ड कंप्यूटराइज किया जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिले.
-जीएस पाटनी, सीओ विजिलेंस

बरेलीः यूपी सरकार ने पिछले साल बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली थाना खोलने का फरमान जारी किया था. जिसके चलते बरेली मंडल में चीफ इंजीनियर ऑफिस में मंडल का पहला थाना बनाया गया है और दूसरा थाना शाहजहांपुर में बनाया गया है. इन थानों में बिजली चोरी संबंधित मुकदमे दर्ज होंगे और बिजली चोरों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.

मंडल में खोले गए दो बिजली थाने, बिजली चोरी के मुकदमें होंगे दर्ज.

बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिये बिजली विभाग ने बरेली मंडल में दो विजली थाने खोले हैं. इन थानों में बिजली चोरी से संबंधित मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी भी हो सकेगी. इन थानों में जुर्माना, समन शुल्क जमा कर रसीद दिखाने पर कोर्ट में जल्द मुकदमा खत्म कर दिया जायेगा.

पढ़ेंः-बरेली: 101वें उर्स-ए-रजवी का आगाज, लाखों लोगों ने दरगाह पर लगाई हाजिरी
उपभोक्ताओं द्वारा फाइन जमा कर मामले का जल्द निस्तारण आसानी से कराया जाएगा. पहले पुलिस थाने बिजली चोरी के मुकदमा करने में देरी करती थी और विवेचना लंबित रहती थी. मगर अब ऐसा नहीं होगा.इन थानों में जुर्माना भर रसीद दिखाने पर मुकदमा खत्म किया जा सकेगा.

यूपी सरकार के आदेश से बरेली मंडल में बरेली और शाहजहांपुर दो बिजली थाने बने हैं. बदायूं और पीलीभीत में और थाने बनेगें. जिनमें बिजली चोरी से संबंधित मुकदमे दर्ज होंगे और फाइन जमा कर मामले का निस्तारण भी किया जाएगा. बिजली चोरी से सम्बंधित लगभग 200 मुकदमे दर्ज हुए हैं. मंडल में चारों जिलों में होने वाली बिजली चोरी के मामलों का सारा रिकॉर्ड कंप्यूटराइज किया जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिले.
-जीएस पाटनी, सीओ विजिलेंस

Intro:बरेली, योगी सरकार ने पिछले साल बिजली थाना खोलने का फरमान जारी किया था।इसके उपलक्ष्य में बरेली मण्डल में पहला थाना बनाया गया है और दूसरा थाना शाहजनपुर जिले में बनाया गया है।बिजली चोरो पर अंकुश लगाने के लिये बिजली विभाग ने मंडल में 2 थाने खोले है।इन थानों में बिजली चोरी से संबंधित मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी भी हो सकेगी।इन थानों में जुर्माना,समन शुल्क जमा कर रसीद दिखाने पर कोर्ट में जल्द मुकदमा खत्म कर दिया जायेगा।


Body:यूपी सरकार ने पिछले साल बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली थाना खोलने का फरमान जारी किया था जिसके चलते बरेली मंडल में चीफ इंजीनियर ऑफिस में मंडल का पहला थाना बनाया गया है और दूसरा थाना शाहजहांपुर में बनाया गया है। इन थानों में बिजली चोरी संबंधित मुकदमे दर्ज होंगे और बिजली चोरों को गिरफ्तार भी किया जाएगा। उपभोक्ताओं द्वारा फाइन जमा कर मामले का जल्द निस्तारण आसानी से कराया जाएगा।पहले पुलिस थाने मुकदमे बिजली चोरी के मुकदमा करने में देरी करती थी और विवेचना लंबित रहती थी। मगर अब ऐसा नहीं होगा।इन थानों में जुर्माना भर रसीद दिखाने पर मुकदमा खत्म किया जा सकेगा।

सीओ विजिलेंस जीएस पाटनी ने बताया कि यूपी सरकार के आदेश से बरेली मंडल में बरेली और शाहजहांपुर दो थाने बने हैं और बदायूँ और पीलीभीत में और थाने बनेगे। जिनमें बिजली चोरी से संबंधित मुकदमे दर्ज होंगे और फाइन जमा कर मामले का निस्तारण भी किया जाएगा।इस थाने में बिजली चोरी के लोगों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।बरेली मंडल का पहला बिजली थाना बरेली में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ऑफिस में खुला है और दूसरा शाहजहांपुर में बन गया है।बरेली थाने में बिजली चोरी से सम्बंधित लगभग 200 मुकदमे दर्ज हुये है।मंडल में चारों जिलों में होने वाली बिजली चोरी के मामलों का सारा रिकॉर्ड कंप्यूटराइज किया जा रहा है।हमारा उद्देश्य है कि जनता को अधिक से अधिक सुबिधा मिले।

जीएस पाटनी (सीओ विजिलेंस)

सुनील सक्सेना
बरेली।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.