बरेलीः यूपी सरकार ने पिछले साल बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली थाना खोलने का फरमान जारी किया था. जिसके चलते बरेली मंडल में चीफ इंजीनियर ऑफिस में मंडल का पहला थाना बनाया गया है और दूसरा थाना शाहजहांपुर में बनाया गया है. इन थानों में बिजली चोरी संबंधित मुकदमे दर्ज होंगे और बिजली चोरों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.
बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिये बिजली विभाग ने बरेली मंडल में दो विजली थाने खोले हैं. इन थानों में बिजली चोरी से संबंधित मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी भी हो सकेगी. इन थानों में जुर्माना, समन शुल्क जमा कर रसीद दिखाने पर कोर्ट में जल्द मुकदमा खत्म कर दिया जायेगा.
पढ़ेंः-बरेली: 101वें उर्स-ए-रजवी का आगाज, लाखों लोगों ने दरगाह पर लगाई हाजिरी
उपभोक्ताओं द्वारा फाइन जमा कर मामले का जल्द निस्तारण आसानी से कराया जाएगा. पहले पुलिस थाने बिजली चोरी के मुकदमा करने में देरी करती थी और विवेचना लंबित रहती थी. मगर अब ऐसा नहीं होगा.इन थानों में जुर्माना भर रसीद दिखाने पर मुकदमा खत्म किया जा सकेगा.
यूपी सरकार के आदेश से बरेली मंडल में बरेली और शाहजहांपुर दो बिजली थाने बने हैं. बदायूं और पीलीभीत में और थाने बनेगें. जिनमें बिजली चोरी से संबंधित मुकदमे दर्ज होंगे और फाइन जमा कर मामले का निस्तारण भी किया जाएगा. बिजली चोरी से सम्बंधित लगभग 200 मुकदमे दर्ज हुए हैं. मंडल में चारों जिलों में होने वाली बिजली चोरी के मामलों का सारा रिकॉर्ड कंप्यूटराइज किया जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिले.
-जीएस पाटनी, सीओ विजिलेंस