ETV Bharat / state

बरेली में दो लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - SP Rajkumar Agarwal

बरेली जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो व्यक्तियों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दोनों क्षेत्रों में हुई घटनाओं की जांच कर रही है.

etv bharat
पोस्टमार्टम हाउस बरेली
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 7:55 PM IST

बरेलीः जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलावर को दो व्यक्तियों की हत्या से सनसनी फैल गई. एक व्यक्ति की हत्या बच्चों के मामूली विवाद में भाइयों के द्वारा की गई, तो दूसरे की पत्थर से सिर कुचलकर घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

बारादरी थाना क्षेत्र में मिली खून से लथपथ लाश

बता दें, कि बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में हनी सिंह नाम के एक युवक की लाश खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ी मिली. बताया जा रहा है कि हनी सिंह कल अपने दोस्तों के साथ निकला था और इसके बाद आज उसकी खून से सनी लाश मिली. यह भी बताया जा रहा कि हनी सिंह के सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या को अंजाम दिया गया है. मृतक हनी सिंह के परिजनों ने बताया कि हनी सिंह ज्यादातर अपने दोस्तों के साथ रहता था और कल भी वह बिना बताए घर से निकला था. वहीं, आज सुबह उनको सूचना मिली कि हनी सिंह सड़क किनारे पड़ा है. इसके बाद मौके पर पहुंच कर देखा तो उसके सिर पर पत्थर से वार कर घटना को अंजाम दिया गया था. इतना ही नहीं घरवालों का कहना है कि कल किसी दोस्त की जन्मदिन पार्टी थी और उसमें वह गया था. लेकिन उनको यह नहीं पता कि वह किस दोस्त की तरफ से थी.

घटना की जानकारी मिलते ही बारादरी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हनी सिंह के शव के पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की जाएगी. फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलू की जांच की जा रही है.

पढ़ेंः वसी खान ने रिंकू बनकर 3 साल तक किया युवती से दुष्कर्म, अब शादी करने से कर रहा इनकार

नवाबगंज थाना क्षेत्र में मामूली बात पर विवाद के चलते गई जान

नवाबगंज थाना क्षेत्र में बच्चों के मामूली विवाद में तीन भाइयों में जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि नबावगंज थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव के रहने वाले नेकपाल का उसके भाई मनोहर से बच्चों को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट हुई और उसी मारपीट में नेकपाल और उसका दूसरा भाई ईश्वरी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान नेकपाल की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. साथ ही पुलिस आरोपी भाई मनोहर और उनके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र में बच्चों के मामूली विवाद में भाइयों के बीच झगड़ा हुआ. जिसमें चोट लगने से एक भाई की मौत हो गई, जबकि एक भाई घायल है. पुलिस ने 4 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक के भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बाकी मामले की विवेचना कर रही है उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलावर को दो व्यक्तियों की हत्या से सनसनी फैल गई. एक व्यक्ति की हत्या बच्चों के मामूली विवाद में भाइयों के द्वारा की गई, तो दूसरे की पत्थर से सिर कुचलकर घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

बारादरी थाना क्षेत्र में मिली खून से लथपथ लाश

बता दें, कि बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में हनी सिंह नाम के एक युवक की लाश खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ी मिली. बताया जा रहा है कि हनी सिंह कल अपने दोस्तों के साथ निकला था और इसके बाद आज उसकी खून से सनी लाश मिली. यह भी बताया जा रहा कि हनी सिंह के सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या को अंजाम दिया गया है. मृतक हनी सिंह के परिजनों ने बताया कि हनी सिंह ज्यादातर अपने दोस्तों के साथ रहता था और कल भी वह बिना बताए घर से निकला था. वहीं, आज सुबह उनको सूचना मिली कि हनी सिंह सड़क किनारे पड़ा है. इसके बाद मौके पर पहुंच कर देखा तो उसके सिर पर पत्थर से वार कर घटना को अंजाम दिया गया था. इतना ही नहीं घरवालों का कहना है कि कल किसी दोस्त की जन्मदिन पार्टी थी और उसमें वह गया था. लेकिन उनको यह नहीं पता कि वह किस दोस्त की तरफ से थी.

घटना की जानकारी मिलते ही बारादरी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हनी सिंह के शव के पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की जाएगी. फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलू की जांच की जा रही है.

पढ़ेंः वसी खान ने रिंकू बनकर 3 साल तक किया युवती से दुष्कर्म, अब शादी करने से कर रहा इनकार

नवाबगंज थाना क्षेत्र में मामूली बात पर विवाद के चलते गई जान

नवाबगंज थाना क्षेत्र में बच्चों के मामूली विवाद में तीन भाइयों में जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि नबावगंज थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव के रहने वाले नेकपाल का उसके भाई मनोहर से बच्चों को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट हुई और उसी मारपीट में नेकपाल और उसका दूसरा भाई ईश्वरी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान नेकपाल की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. साथ ही पुलिस आरोपी भाई मनोहर और उनके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र में बच्चों के मामूली विवाद में भाइयों के बीच झगड़ा हुआ. जिसमें चोट लगने से एक भाई की मौत हो गई, जबकि एक भाई घायल है. पुलिस ने 4 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक के भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बाकी मामले की विवेचना कर रही है उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.