बरेली: जिले में चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसते हुए दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों व्यापारियों के पास से 50,000 रुपये के चाइनीज मांझे भी बरामद किए हैं. चाइनीज मांझे से आए दिन लोग घायल होते रहते हैं. प्रदेश में चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक के बावजूद ये लोग इसकी बिक्री कर रहे थे. यह लोग दूसरे जिले में भी चाइनीज मांझे की सप्लाई करते थे.
हाईकोर्ट की रोक के बावजूद चल रहा चाइनीज मांझे का गोरखधंधा
हाईकोर्ट ने प्रदेश में चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. बावजूद इसके लोग यहां चोरी-छुपे चाइनीज मांझे का व्यापार कर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. बरेली पुलिस इन व्यापारियों के खिलाफ एक अभियान चलाए हुई है और आए दिन उनके खिलाफ छापेमारी की जाती है.
बरेली के किला थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें इसकी जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर जब पुलिस ने व्यापारी के गोदाम पर छापा मारा तो वहां लगभग 50,000 रुपये कीमत की लगभग 10 पेटी चाइनीज मांझा पड़ी मिली, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. इसके अलावा पुलिस ने मौके से इरशाद मियां और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा
सिटी एसपी ने दिखाई सख्ती
बरेली के एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने कहा कि चाइनीज मांझे प्रदेश में प्रतिबंधित है. बावजूद इसके व्यापारी चोरी-छुपे इसका कारोबार कर रहे हैं. पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते रहेगी और उन्हें जेल भेजेगी.