बरेलीः जिले में रविवार को चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां चोर व्यापारी के गोदाम से रुपये, जेवर नहीं, बल्कि मिर्च चुरा ले गए. इतना ही नहीं चोर ने एक गाड़ी की बैटरी भी चुरा ली. चोरी की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और चोरों को पकड़ने के लिए गोदाम के आसपास के कैमरों की जांच की.
पूरा मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के बलुपुरा गांव का है. गांव के बाहर कारोबार करने वाले नीरेश गुप्ता का गोदाम है, जहां वह सिर्फ लाल मिर्च बेचते हैं. व्यापारी नीरेश गुप्ता का कहना है कि देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगी लाल मिर्च की 200 बोरी और गाड़ी की बैटरी चोरी कर ली. खुले बाजार में इन दिनों मिर्च की कीमत 150 रुपये तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि चोर 25 लाख रुपये की मिर्च चोरी कर ले गए हैं.
पढ़ेंः बरेली के नेशनल हाइवे पर महिला से लूट, चेन, मंगल सूत्र और कुंडल लेकर आरोपी फरार
गोदाम के मालिक नीरेश गुप्ता ने बताया कि वे कल रात 8 बजे गोदाम में ताला लगाकर अपने घर गए थे. सुबह नौकर का फोन आया कि गोदाम के आगे का शटर काटकर लगभग 200 बोरी मिर्च चोरी हो गई है. उन्होंने गोदाम पर पहुंचकर देखा तो शटर का लॉक काटकर चोरों ने लगभग 200 बोरी मिर्च गायब कर दी थी. उन्होंने बताया कि उनके गोदाम में कैमरा नहीं लगा है. पास में एक मकान पर कैमरा लगा है वह भी खराब बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ेंः दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल को मारी गोली