ETV Bharat / state

बरेली में नाव पलटी, 4 डूबे, 2 की मौत

यूपी के बरेली में नाव में खेल रहे बच्चों की नाव पलटने से चार बच्चे तालाब में डूब गए. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है.

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:39 PM IST

नाव पर खेल रहे बच्चे तालाब में डूबे.

बरेली: जिले के देवरनिया में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हो गया. नाव में बैठकर खेल रहे बच्चों की नाव पलटने से चार बच्चे तालाब में डूब गए. इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया है.

नाव पर खेल रहे बच्चे तालाब में डूबे.
जानें पूरी घटना
  • तालाब में डूबे बच्चों का हादसा देवरनिया के दरदई गांव का है.
  • शुक्रवार को हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
  • तालाब के किनारे चार बच्चे खेल रहे थे, तभी तालाब किनारे बच्चों को एक नाव दिखाई दी.
  • नाव में चारों बच्चे बैठ गए और नाव पर ही खेलने लगे.
  • नाव कुछ ही देर में तालाब के बीचों-बीच पहुंच गई.
  • अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव तालाब में पलट गई.
  • नाव में सवार चारों बच्चे तालाब में डूब गए.
  • ग्रामीणों की मदद से किसी तरह दो बच्चों को सही सलामत निकाल लिया गया, जबकि दो बच्चों की मौत हो गई.
  • हादसे में 14 साल के उवैद और 8 साल के नाहिद की मौत होने से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें:- बरेली: योगी सरकार ने शुरू की कन्या सुमंगला योजना, इनको मिलेगा लाभ

बरेली: जिले के देवरनिया में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हो गया. नाव में बैठकर खेल रहे बच्चों की नाव पलटने से चार बच्चे तालाब में डूब गए. इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया है.

नाव पर खेल रहे बच्चे तालाब में डूबे.
जानें पूरी घटना
  • तालाब में डूबे बच्चों का हादसा देवरनिया के दरदई गांव का है.
  • शुक्रवार को हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
  • तालाब के किनारे चार बच्चे खेल रहे थे, तभी तालाब किनारे बच्चों को एक नाव दिखाई दी.
  • नाव में चारों बच्चे बैठ गए और नाव पर ही खेलने लगे.
  • नाव कुछ ही देर में तालाब के बीचों-बीच पहुंच गई.
  • अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव तालाब में पलट गई.
  • नाव में सवार चारों बच्चे तालाब में डूब गए.
  • ग्रामीणों की मदद से किसी तरह दो बच्चों को सही सलामत निकाल लिया गया, जबकि दो बच्चों की मौत हो गई.
  • हादसे में 14 साल के उवैद और 8 साल के नाहिद की मौत होने से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें:- बरेली: योगी सरकार ने शुरू की कन्या सुमंगला योजना, इनको मिलेगा लाभ

Intro:बरेली के देवरनिया में आज एक दुखद हादसा हो गया। जहां तालाब में नाव में बैठकर खेल रहे बच्चो की नाव पटलटने से चारो बच्चे उसमे डूब गए। इस हादसे में दो बच्चो की मौत हो गई जबकि दो बच्चो को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया।

Body:नदी में डूबे बच्चो को निकालने की ये तस्वीरे देवरनिया के दरदई गांव की है जहां आज पूरे गांव में मातम पसरा है। दरअसल तालाब किनारे चार बच्चे खेल रहे थे। तभी तालाब किनारे बच्चो को एक नाव दिखाई दी। जिसमे चारो बच्चे बैठ गए और नाव पर बच्चे खेलने लगे।
नाव कुछ ही देर में तालाब के बीचोबीच में पहुच गई। नाव का संतुलन बिगड़ते ही वो तालाब में पलट गई, जिसमे सवार चारो बच्चे तालाब में डूब गए। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह दो बच्चो को सही सलामत निकाल लिया गया। लेकिन इस हादसे में दो बच्चो की मौत हो गई। इस हादसे में 14 साल के उवैद और 8 साल के नाहिद की मौत से दोनो परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

बाइट:- अलाद्दीन, परिजन
बाइट:- मोहम्मद आसिफ, परिजनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.