बरेली: जिले के देवरनिया में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हो गया. नाव में बैठकर खेल रहे बच्चों की नाव पलटने से चार बच्चे तालाब में डूब गए. इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया है.
- तालाब में डूबे बच्चों का हादसा देवरनिया के दरदई गांव का है.
- शुक्रवार को हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
- तालाब के किनारे चार बच्चे खेल रहे थे, तभी तालाब किनारे बच्चों को एक नाव दिखाई दी.
- नाव में चारों बच्चे बैठ गए और नाव पर ही खेलने लगे.
- नाव कुछ ही देर में तालाब के बीचों-बीच पहुंच गई.
- अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव तालाब में पलट गई.
- नाव में सवार चारों बच्चे तालाब में डूब गए.
- ग्रामीणों की मदद से किसी तरह दो बच्चों को सही सलामत निकाल लिया गया, जबकि दो बच्चों की मौत हो गई.
- हादसे में 14 साल के उवैद और 8 साल के नाहिद की मौत होने से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें:- बरेली: योगी सरकार ने शुरू की कन्या सुमंगला योजना, इनको मिलेगा लाभ