बरेली: जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक दो घरों में टकरा गया. ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों घरों की दीवार ढह गयी. इस हादसे में एक मासूम बच्चे समेत 6 लोगों को गम्भीर चोटें आयी हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
गुजरात से एक ट्रक सोलर पैनल लेकर आ रहा था. तभी नेशनल हाइवे 74 पर हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव दुवाबट के पास अचानक ट्रक बेकाबू हो गया. ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने 2 मकानों से टकरा गया. हादसे के बाद घर के मलबे में दबकर 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस बीच ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को ट्रक समेत हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत
नियम तोड़कर जल्दी पहुंचने का प्रयास दुर्घटना का प्रमुख कारण होता है. सड़क दुर्घटना की तमाम वजह सामने आती है. जैसे खराब सड़क, बड़े स्पीड ब्रेकर, खराब ट्रैफिक व्यवस्था, संसाधनों का अभाव नशापान के चलते दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है. सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए तमाम नियम-कानून बनाये गये हैं. वहीं समय-समय पर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान भी चलाये जाते हैं. इसके बावजूद सड़क दुर्घटना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.