बरेली: मेरा हक फाउंडेशन ने जिले में एक स्वास्थ्य कैंप लगाया. प्रधानमंत्री की प्रमुख स्वास्थ्य योजना आयुष्मान जन आरोग्य का तीन तलाक पीड़िताओं को लाभ देने के लिए यह कैंप लगाया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में भी इन पीड़िताओं को शामिल किया जाना है, ताकि इनको हर संभव मदद मिले.
फाउंडेशन अध्यक्ष फरहत नकवी ने दी जानकारी
- तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के लिए यह कैंप लगाया गया है.
- बहुत ऐसी तीन तलाक पीड़ित महिलाएं हैं, जिनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है.
- आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद यह महिलाएं अपना इलाज करा पाएंगी.
- कैंप लगाकर ऐसी महिलाओं को स्मार्ट कार्ड देने का प्रबंध कर रहे हैं.
कैंप में आई मुस्लिम महिलाएं भी आयुष्मान कार्ड बन जाने पर काफी खुश नजर आ रही थीं. उनका कहना है कि इससे वह कम से कम अपना इलाज करा पाएंगी. पीएम मोदी की आयुष्मान योजना हम महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी.
इसे भी पढ़ें:- CAA PROTEST: जुमे की नमाज से पहले UP के 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, हाई अलर्ट जारी
आयुष्मान योजना से करीब 13 सौ बीमारियों का इलाज नि:शुल्क होता है. इसमें कैंसर, हृदय, न्यूरो, प्लास्टिक सर्जरी, रेडियोलॉजी समेत अन्य कई गंभीर बीमारियां शामिल हैं. इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाओं का इलाज होता है. तलाक पीड़िता फरहान का कहना है कि आयुष्मान कार्ड हमारे लिए वरदान सिद्ध होगा. हम बड़े अस्पताल में अपना इलाज नहीं करा सकते, क्योंकि हमारे पास उतना पैसा नहीं होता है. इस कार्ड वो भी अब संभव हो जाएगा.