ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! प्री-नॉनइंटरलॉक काम के चलते ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

उत्तर रेलवे के रायबरेली स्टेशन पर प्री-नॉनइंटरलॉक/इंटरलॉक कार्य एवं गंगागंज-रायबरेली-रूपामऊ स्टेशन का दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. इसके कारण इज्जतनगर मंडल बरेली की कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है.

ट्रेनें रहेंगी निरस्त
ट्रेनें रहेंगी निरस्त
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 8:52 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 12:44 PM IST

बरेली: उत्तर रेलवे के रायबरेली स्टेशन पर प्री-नॉनइंटरलॉक/इंटरलॉक कार्य एवं गंगागंज-रायबरेली-रूपामऊ स्टेशन का दोहरीकरण कार्य किये जाने के कारण इज्जतनगर मंडल बरेली की निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल बरेली के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने ट्रेनों के निरस्त होने की जानकारी दी.

बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की तरफ से निम्न ट्रेनों को निरस्त किया गया है

  • सिंगरौली से 05 से 14 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 05073 सिंगरौली-टनकपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • शक्तिनगर से 05 से 14 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 04 से 13 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 05074 टनकपुर-सिंगरौली विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 04 से 13 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 05073 टनकपुर-शक्तिनगर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

लखनऊ मंडल के रायबरेली यार्ड की रिमॉडलिंग और गंगागंज रायबरेली रूपामऊ रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को लेकर भारतीय रेलवे बोर्ड ने 10 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. 14 सितंबर तक ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इससे हावड़ा, पटना, जम्मूतवी, कोलकाता और देहरादून के पैसेंजर्स को परेशानी झेलनी पड़ेगी.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 14 सितंबर तक निरस्त ट्रेनों में हावड़ा-अमृतसर सुपरफास्ट पंजाब मेल है. 14 सितंबर तक यह ट्रेन लखनऊ नहीं आएगी. टनकपुर से शक्तिनगर सिंगरौली जाने वाली दो अन्य ट्रेनों का संचालन भी निरस्त कर दिया गया. यह ट्रेनें लखनऊ होकर संचालित होती थीं. अधिकारी बताते हैं कि यशवंतपुर लखनऊ स्पेशल ट्रेन तीन सितंबर, 13 सितंबर और लखनऊ यशवंतपुर स्पेशल छह सितंबर को सुलतानपुर के रास्ते संचालित की जाएगी. पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस भी 12 सितंबर तक सुलतानपुर के रास्ते ही चलाई जाएगी.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

ट्रेन नामनिरस्त
पटना से जम्मूवती4, 7 और 11 सितंबर
जम्मूतवी से पटना 1, 5, 8 और 12 सितंबर
हावड़ा से अमृतसर 12 सितंबर
अमृतसर से हावड़ा14 सितंबर
देहरादून से वाराणसी14 सितंबर
वाराणसी से देहरादून13 सितंबर
टनकपुर से सिंगरौली4 से 13 सितंबर तक
सिंगरौली से टनकपुर5 से 14 सितंबर तक
टनकपुर से शक्तिनगर4 से 13 सितंबर तक
शक्तिनगर से टनकपुर5 से 14 सितंबर तक


पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ सीतापुर रेल खंड पर स्थित सिधौली महमूदाबाद रोड क्रासिंग बुधवार को 11 घंटे तक बंद रहेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि काम के चलते क्रॉसिंग संख्या 48 को सुबह पांच बजे से शाम चार बजे तक बंद रखा जाएगा.

बरेली: उत्तर रेलवे के रायबरेली स्टेशन पर प्री-नॉनइंटरलॉक/इंटरलॉक कार्य एवं गंगागंज-रायबरेली-रूपामऊ स्टेशन का दोहरीकरण कार्य किये जाने के कारण इज्जतनगर मंडल बरेली की निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल बरेली के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने ट्रेनों के निरस्त होने की जानकारी दी.

बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की तरफ से निम्न ट्रेनों को निरस्त किया गया है

  • सिंगरौली से 05 से 14 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 05073 सिंगरौली-टनकपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • शक्तिनगर से 05 से 14 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 04 से 13 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 05074 टनकपुर-सिंगरौली विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • टनकपुर से 04 से 13 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 05073 टनकपुर-शक्तिनगर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

लखनऊ मंडल के रायबरेली यार्ड की रिमॉडलिंग और गंगागंज रायबरेली रूपामऊ रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को लेकर भारतीय रेलवे बोर्ड ने 10 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. 14 सितंबर तक ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इससे हावड़ा, पटना, जम्मूतवी, कोलकाता और देहरादून के पैसेंजर्स को परेशानी झेलनी पड़ेगी.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 14 सितंबर तक निरस्त ट्रेनों में हावड़ा-अमृतसर सुपरफास्ट पंजाब मेल है. 14 सितंबर तक यह ट्रेन लखनऊ नहीं आएगी. टनकपुर से शक्तिनगर सिंगरौली जाने वाली दो अन्य ट्रेनों का संचालन भी निरस्त कर दिया गया. यह ट्रेनें लखनऊ होकर संचालित होती थीं. अधिकारी बताते हैं कि यशवंतपुर लखनऊ स्पेशल ट्रेन तीन सितंबर, 13 सितंबर और लखनऊ यशवंतपुर स्पेशल छह सितंबर को सुलतानपुर के रास्ते संचालित की जाएगी. पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस भी 12 सितंबर तक सुलतानपुर के रास्ते ही चलाई जाएगी.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

ट्रेन नामनिरस्त
पटना से जम्मूवती4, 7 और 11 सितंबर
जम्मूतवी से पटना 1, 5, 8 और 12 सितंबर
हावड़ा से अमृतसर 12 सितंबर
अमृतसर से हावड़ा14 सितंबर
देहरादून से वाराणसी14 सितंबर
वाराणसी से देहरादून13 सितंबर
टनकपुर से सिंगरौली4 से 13 सितंबर तक
सिंगरौली से टनकपुर5 से 14 सितंबर तक
टनकपुर से शक्तिनगर4 से 13 सितंबर तक
शक्तिनगर से टनकपुर5 से 14 सितंबर तक


पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ सीतापुर रेल खंड पर स्थित सिधौली महमूदाबाद रोड क्रासिंग बुधवार को 11 घंटे तक बंद रहेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि काम के चलते क्रॉसिंग संख्या 48 को सुबह पांच बजे से शाम चार बजे तक बंद रखा जाएगा.

Last Updated : Sep 1, 2021, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.