बरेली: जनपद के कोतवाली क्षेत्र में बनने वाले कुतुबखाना ओवरब्रिज को लेकर व्यापारियों ने (Traders protest) बाजार बंद कर विरोध किया है. व्यापारियों ने रविवार को पूरा बाजार बंद कर प्रस्ताव को निरस्त कराने की मांग की हैं. वहीं पुलिस और बीएसएफ को मौके पर तैनात किया गया है.
बरेली में स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम द्वारा कुतुबखाना ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया. इस ओवरब्रिज के विरोध (protested against Qutubkhana overbridge i) में रविवार को व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद कर विरोध किया हैं. व्यापारियों का कहना है कि ओवरब्रिज बनने के बाद उनके व्यापार पर काफी असर पड़ेगा. ओवरब्रिज बनने के बाद दमकल और अन्य सामान के आने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
उनका कहना है कि जब तक प्रस्ताव को निरस्त नहीं किया जाएगा, वह बाजार को नहीं खोलेंगे. मौके पर भारी पुलिस फोर्स और बीएसएफ को तैनात कर दिया गया है. साथ ही अफसरों ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी उनकी बात समझने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें: बरेली में कार की टक्कर से छात्रा की मौत, आक्रोशित विद्यार्थियों ने सड़क पर लगाया जाम