बरेली: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. एक साथ 77 नए मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है. जिला अस्पताल के डॉक्टर और जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर समेत 77 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा डीएफओ भरत लाल की रिपोर्ट की कोरोना पॉजिटिव आई है.
जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने बताया कि जिले में पिछले 15 दिनों में कोरोना के केसों में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है. जिला अस्पताल के डॉक्टर, उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा जिला महिला अस्पताल की एक महिला डॉक्टर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
540 एक्टिव केस
उन्होंने बताया कि जिले में 540 एक्टिव केस हैं. इनमें से 80 प्रतिशत कोरोना मरीज अपने घरों में क्वारंटाइन हैं. बाकी गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग बहुत ज्यादा एहतियात बरतें. बार बार साबुन से हाथ धोएं, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचेें.