ETV Bharat / state

बरेलीः रबर फैक्ट्री के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी बाघिन

बरेली की रबड़ फैक्ट्री के सीसीटीवी फुटेज में एक बाघिन की तस्वीर कैद हुई है. अधिकारियों का कहना है कि बाघिन को जल्द ही ट्रैंकुलाइज किया जाएगा.

bareilly news
सीसीटीवी में बाघिन की कैद तस्वीर
author img

By

Published : May 28, 2020, 9:49 PM IST

बरेलीः रबर फैक्ट्री परिसर में बाघिन की चहलकदमी को देखते हुए वन विभाग पल-पल की रिपोर्ट ले रहा है. गुरुवार को भी चार कैमरों में बाघिन की तस्वीर कैद हुई है. आदेश दिए हैं कि इस बार पहले की तरह लापरवाही नहीं की जाए. अधिकारियों का कहना है कि बाघिन को जल्द ही ट्रैंकुलाइज किया जाएगा. बाघिन के उस स्थान का पता लगाया जा रहा है, जहां अधिक समय रहती है.

दो दिन के अंदर ही बाघिन को करें ट्रैंकुलाइज
वन विभाग ने सख्त आदेश दिए हैं कि दो दिन के अंदर बाघिन के ठिकाने का सही पता करके उसे ट्रैंकुलाइज करें. अधिकारियों का कहना है कि रबर फैक्ट्री में जो बाघिन है, वह संभवता केन टाइगर है क्योंकि गन्ने की कटाई हो चुकी है. टाइगर पीलीभीत में पूरनपुर के इलाके से आया है.

कहीं पहले वाले बाघ का साथी तो नहीं
फतेहगंज पश्चिमी के आसपास के गांवों और वन अधिकारियों में इस बात की चर्चा है कि यह पहले पकड़े गए बाघ का साथी तो नहीं है. वर्तमान में रबड़ फैक्ट्री परिसर में एक बाघिन है, जबकि पहले एक नर बाघ पकड़ा गया था. जो अब कानपुर के जंगल में है.

बरेलीः रबर फैक्ट्री परिसर में बाघिन की चहलकदमी को देखते हुए वन विभाग पल-पल की रिपोर्ट ले रहा है. गुरुवार को भी चार कैमरों में बाघिन की तस्वीर कैद हुई है. आदेश दिए हैं कि इस बार पहले की तरह लापरवाही नहीं की जाए. अधिकारियों का कहना है कि बाघिन को जल्द ही ट्रैंकुलाइज किया जाएगा. बाघिन के उस स्थान का पता लगाया जा रहा है, जहां अधिक समय रहती है.

दो दिन के अंदर ही बाघिन को करें ट्रैंकुलाइज
वन विभाग ने सख्त आदेश दिए हैं कि दो दिन के अंदर बाघिन के ठिकाने का सही पता करके उसे ट्रैंकुलाइज करें. अधिकारियों का कहना है कि रबर फैक्ट्री में जो बाघिन है, वह संभवता केन टाइगर है क्योंकि गन्ने की कटाई हो चुकी है. टाइगर पीलीभीत में पूरनपुर के इलाके से आया है.

कहीं पहले वाले बाघ का साथी तो नहीं
फतेहगंज पश्चिमी के आसपास के गांवों और वन अधिकारियों में इस बात की चर्चा है कि यह पहले पकड़े गए बाघ का साथी तो नहीं है. वर्तमान में रबड़ फैक्ट्री परिसर में एक बाघिन है, जबकि पहले एक नर बाघ पकड़ा गया था. जो अब कानपुर के जंगल में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.