ETV Bharat / state

फैक्ट्री में टैंक की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत, 4 की हालत गंभीर - बरेली जिले की खबर

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक फैक्ट्री के टैंक की सफाई करते समय बेहोश हुए 3 मजदूरों की मौत. वहीं, 4 मजदूरों की गंभीर हालात में चल रहा निजी अस्पताल में इलाज.

टैंक की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत.
टैंक की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत.
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 6:43 PM IST

बरेलीः जिल में स्थित बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां टैंक की सफाई कर रहे 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचकर मौका मुआयना किया.

टैंक की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत.


सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा में बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सरसों के तेल की फैक्ट्री है. फैक्ट्री के टैंक की सफाई करते समय मंगलवार को एक मजदूर टैंक के अंदर बेहोश हो गया. टैंक में बेहोश मजदूर को निकालने के लिए एक-एक करके 6 मजदूर और टैंक में उतर गए. इसके बाद सभी मजदूर टैंक में ही बेहोश हो गए. सूचना मिलते ही फैक्ट्री प्रबंधन ने आन-फानन में 7 मजदूरों को सीढ़ी के सहारे टैंक से बाहर निकालकर निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान विजय, नीरज और यासीन की मौत हो गई. जबकि 4 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

बीएल एग्रो इंडस्ट्रियल लिमिटेड तीन मजदूरों की के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन की के आला अधिकारी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. बीएल एग्रो के एडमिनिस्ट्रेटर प्रेम बाबू शर्मा ने बताया कि टैंक की नियमित साफ-सफाई के लिए एक मजदूर टैंक में उतरा था. जिसके बाद वह टैंक में वह बेहोश हो गया. टैंक में बेहोश एक मजदूर को बचाने के चक्कर में 6 मजदूर और बेहोश हो गए. इसके बाद 7 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 3 मजदूरों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मामले के जांच के लिए टीम गठित की गई है.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना कहा- ज्योतिषी होंगे, जानते हैं कैसा रहेगा कांग्रेस का प्रदर्शन


वहीं, टैंक में सफाई दौरान जान गंवाने वाले मजदूर विजय मौर्या ,नीरज यादव और यासीन के परिजन फैक्ट्री गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे. मौके पर मौजूद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन से बात कर मृतकों के परिजनों की मांगों को पूरा कराया. बीएल एग्रो प्रबंधन की तरफ से मृतक तीनों मजदूरों के प्रत्येक नॉमिनी को 50 हजार रुपये नगद और 8 लाख रुपये का चेक दिया गया. इसके साथ ही कंपनी ने मृतक के परिजनों को 8000 प्रति महीने पेंशन देने पर सहमित बनी है. इसके साथ ही कंपनी के पीएफ और अन्य सुविधाओं के पैसे को भी मृतक के परिजनों को देने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद मृतक के परिजन फैक्ट्री गेट से वापस घर लौट गए.

वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे एडीएम सिटी डॉ. आरबी पांडे ने बताया कि टैंक में सफाई करने के दौरान 3 मजदूरों की बेहोश होने के बाद मौत हो गई. जबकि 4 मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी से बात कर मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी. जांच में लापरवाही सामने आने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. .एडीएम सिटी डॉ. आरबी पांडे ने बताया कि बीएल एग्रो प्रबंधन से बात कर प्रत्येक मृतक के परिजनों मुआवजा दिलाया गया है. हादसे की भी जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः जिल में स्थित बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां टैंक की सफाई कर रहे 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचकर मौका मुआयना किया.

टैंक की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत.


सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा में बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सरसों के तेल की फैक्ट्री है. फैक्ट्री के टैंक की सफाई करते समय मंगलवार को एक मजदूर टैंक के अंदर बेहोश हो गया. टैंक में बेहोश मजदूर को निकालने के लिए एक-एक करके 6 मजदूर और टैंक में उतर गए. इसके बाद सभी मजदूर टैंक में ही बेहोश हो गए. सूचना मिलते ही फैक्ट्री प्रबंधन ने आन-फानन में 7 मजदूरों को सीढ़ी के सहारे टैंक से बाहर निकालकर निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान विजय, नीरज और यासीन की मौत हो गई. जबकि 4 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

बीएल एग्रो इंडस्ट्रियल लिमिटेड तीन मजदूरों की के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन की के आला अधिकारी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. बीएल एग्रो के एडमिनिस्ट्रेटर प्रेम बाबू शर्मा ने बताया कि टैंक की नियमित साफ-सफाई के लिए एक मजदूर टैंक में उतरा था. जिसके बाद वह टैंक में वह बेहोश हो गया. टैंक में बेहोश एक मजदूर को बचाने के चक्कर में 6 मजदूर और बेहोश हो गए. इसके बाद 7 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 3 मजदूरों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मामले के जांच के लिए टीम गठित की गई है.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना कहा- ज्योतिषी होंगे, जानते हैं कैसा रहेगा कांग्रेस का प्रदर्शन


वहीं, टैंक में सफाई दौरान जान गंवाने वाले मजदूर विजय मौर्या ,नीरज यादव और यासीन के परिजन फैक्ट्री गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे. मौके पर मौजूद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन से बात कर मृतकों के परिजनों की मांगों को पूरा कराया. बीएल एग्रो प्रबंधन की तरफ से मृतक तीनों मजदूरों के प्रत्येक नॉमिनी को 50 हजार रुपये नगद और 8 लाख रुपये का चेक दिया गया. इसके साथ ही कंपनी ने मृतक के परिजनों को 8000 प्रति महीने पेंशन देने पर सहमित बनी है. इसके साथ ही कंपनी के पीएफ और अन्य सुविधाओं के पैसे को भी मृतक के परिजनों को देने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद मृतक के परिजन फैक्ट्री गेट से वापस घर लौट गए.

वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे एडीएम सिटी डॉ. आरबी पांडे ने बताया कि टैंक में सफाई करने के दौरान 3 मजदूरों की बेहोश होने के बाद मौत हो गई. जबकि 4 मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी से बात कर मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी. जांच में लापरवाही सामने आने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. .एडीएम सिटी डॉ. आरबी पांडे ने बताया कि बीएल एग्रो प्रबंधन से बात कर प्रत्येक मृतक के परिजनों मुआवजा दिलाया गया है. हादसे की भी जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 7, 2021, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.