बरेलीः जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें बाइक पर सवार 5 लोगों में से 3 की मौत हो गई. जबकि 2 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मरने वालों में पिता और उसके दो बच्चे शामिल हैं. जबकि पत्नी और उसका बेटा बुरी तरह से घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बाइक तेज रफ्तार में थी. इसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मरने वालों में 38 साल का पिता, 9 साल का बेटा और 7 साल की बेटी शामिल हैं. एक ही परिवार के 5 लोग बाइक पर सवार होकर रामपुर जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ.
बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला भूरा खेती किसानी कर अपने परिवार का पेट पालता था. भूरा के परिवार में उसकी पत्नी फरजाना और दो बेटे 9 साल का अर्स और 11 साल का निदान के साथ 7 साल की बेटी अक्षा थी. बताया जा रहा है कि गुरुवार को भूरा बाइक चलाते हुए बिशारतगंज से शाहाबाद जा रहा था कि तभी सिरौली अलीगंज मार्ग पर बाइक की तेज स्पीड होने के चलते बेकाबू होकर सड़क किनारे 7 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसकी वजह से भूरा सहित उसके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं.
घटना की जानकारी होने पर सिरौली थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने के बाद घर में कोहराम मच गया है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर में अंबेडकर और बुद्ध प्रतिमा तोड़े जाने से बवाल, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
सिरौली थाने के थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि मृतक भूरा अपनी पत्नी और 3 बच्चों को लेकर एक ही बाइक से बिशारतगंज से रामपुर के शाहाबाद जा रहा था और बाइक की स्पीड करीब 80 के आसपास रही होगी. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है. फिलहाल दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके साथ ही तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप