ETV Bharat / state

बरेली सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बरेली में सोमवार को अलग अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे (Bareilly road accident) हो गए. तीन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. इससे मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मच गई.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 2:14 PM IST

बरेली: जिले में अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत (Three people died in Bareilly) हो गई और दो लोग घायल हो गए है. जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को एक ट्रक ने कोरियर कंपनी में काम करने वाले को रौंद दिया और दूसरे हादसे में बाइक सवार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी.

तीसरे हादसे (Bareilly road accident three people died) में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने व्यक्ति को रौंद दिया. इससे इन तीनों लोगों की एक्सीडेंट में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप (25) कोरियर कंपनी में नौकरी करता था.

पुलिस के मुताबिक प्रदीप बाइक से बहेड़ी से बरेली सोमवार की देर शाम लौट रहा था. तभी नैनीताल बरेली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार प्रदीप को टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही देवरनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने मृतक को जिला अस्पताल भेजा. उसके बाद परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई. प्रदीप अकेला ही घर में कमाने वाला था.

पढ़ें- थाने के बाहर दहाड़ मारकर रोया इंस्पेक्टर, फिर उतारने लगा वर्दी?


दूसरी घटना में क्युलड़िया थाना क्षेत्र निवासी सौरभ कुमार (20) सोमवार की देर शाम बरेली से अपने गांव बाइक से दोस्त फूलचंद के साथ जा रहा था. तभी बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बीसलपुर रोड पर ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोस्त फूलचंद घायल हो गया. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया और फरार आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है.

तीसरी घटना थाना शेरगढ़ क्षेत्र की है. इसमें किशन लाल (60) अपनी साइकिल से जा रहा था. तभी बाइक सवार ने साइकिल सवार किशन लाल को रौंद दिया. बाइक की टक्कर लगने से किशन लाल को गंभीर चोट आई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची शेरगढ़ थाने की पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया. लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र लेकर अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने पहुंचा नटवरलाल गिरफ्तार

बरेली: जिले में अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत (Three people died in Bareilly) हो गई और दो लोग घायल हो गए है. जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को एक ट्रक ने कोरियर कंपनी में काम करने वाले को रौंद दिया और दूसरे हादसे में बाइक सवार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी.

तीसरे हादसे (Bareilly road accident three people died) में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने व्यक्ति को रौंद दिया. इससे इन तीनों लोगों की एक्सीडेंट में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप (25) कोरियर कंपनी में नौकरी करता था.

पुलिस के मुताबिक प्रदीप बाइक से बहेड़ी से बरेली सोमवार की देर शाम लौट रहा था. तभी नैनीताल बरेली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार प्रदीप को टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही देवरनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने मृतक को जिला अस्पताल भेजा. उसके बाद परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई. प्रदीप अकेला ही घर में कमाने वाला था.

पढ़ें- थाने के बाहर दहाड़ मारकर रोया इंस्पेक्टर, फिर उतारने लगा वर्दी?


दूसरी घटना में क्युलड़िया थाना क्षेत्र निवासी सौरभ कुमार (20) सोमवार की देर शाम बरेली से अपने गांव बाइक से दोस्त फूलचंद के साथ जा रहा था. तभी बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बीसलपुर रोड पर ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोस्त फूलचंद घायल हो गया. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया और फरार आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है.

तीसरी घटना थाना शेरगढ़ क्षेत्र की है. इसमें किशन लाल (60) अपनी साइकिल से जा रहा था. तभी बाइक सवार ने साइकिल सवार किशन लाल को रौंद दिया. बाइक की टक्कर लगने से किशन लाल को गंभीर चोट आई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची शेरगढ़ थाने की पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया. लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र लेकर अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने पहुंचा नटवरलाल गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.