ETV Bharat / state

बरेली में भीषण सड़क हादसा, तीन भाइयों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित मीरगंज थाने क्षेत्र में ट्रक को ओवरटेक करते समय सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है.

बरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 10:30 PM IST

बरेली: जिले के मीरगंज थाने क्षेत्र में ट्रक को ओवरटेक करते समय सड़क हादसे में तीन भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा सोमवार शाम चार बजे हाईवे पर जन ज्योति अस्पताल के सामने हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन युवक तेज रफ्तार बाइक से बरेली की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक को ओवरटेक करते समय हादसे के शिकार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

तेज रफ्तार और ओवरटेक बना हादसे का कारण

  • मामला जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र का है.
  • जन ज्योति अस्पताल के सामने ट्रक को ओवरटेक करते समय सड़क हादसा हो गया.
  • हादसे में बाइक सवार तीन भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन युवक बाइक से तेज रफ्तार में बरेली की ओर जा रहे थे.

बरेली: जिले के मीरगंज थाने क्षेत्र में ट्रक को ओवरटेक करते समय सड़क हादसे में तीन भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा सोमवार शाम चार बजे हाईवे पर जन ज्योति अस्पताल के सामने हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन युवक तेज रफ्तार बाइक से बरेली की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक को ओवरटेक करते समय हादसे के शिकार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

तेज रफ्तार और ओवरटेक बना हादसे का कारण

  • मामला जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र का है.
  • जन ज्योति अस्पताल के सामने ट्रक को ओवरटेक करते समय सड़क हादसा हो गया.
  • हादसे में बाइक सवार तीन भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन युवक बाइक से तेज रफ्तार में बरेली की ओर जा रहे थे.
Intro:
बरेली: मीरगंज/मिलक : ट्रक को ओवरटेक करते समय सड़क हादसे के दौरान दो सगे भाइयों समेत, चचेरे तहरे तीन भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम चार बजे हाईवे पर जन ज्योति अस्पताल के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन युवक तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते हुए बरेली दिशा की ओर जा रहे थे। ट्रक को ओवरटेक करते समय, हादसे के शिकार हो गए। तीनों युवकों को कुचलता हुआ, ट्रक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई । किसी ने फोन कर हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे के बीस मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां मौजूद लोगों ने देर से आने पर पुलिस से रोष प्रकट किया। पुलिस ने तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर उन्हें, जिला अस्पताल भिजवा दिया। मृतक युवकों की जेब से तलाशी लेने पर, तीन मोबाइल, दो युवकों की जेब से छः सौ रुपए और एक युवक की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड में मृतक का नाम समीर खान, निवासी कटकुईया शाहदाना, थाना बारादरी, कस्बा बरेली लिखा हुआ था। हादसे के तकरीबन एक घंटे बाद मृतकों के परिजन रोते बिलखते कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि, हादसे में मृतक वीस वर्षीय समीर खान, अपने सगे छोटे भाई 18 वर्षीय शाहनवाज खान और चचेरे भाई रूसान खान के साथ नगर स्थित एक विवाह मंडप में आया था। विवाह मंडप में तीनों मृतक युवकों की, फुफेरी बहन की बारात क्षेत्र के लखना खेड़ा गांव से आई थी। बारात में शामिल होने के बाद, तीनों चचेरे - तहरे भाई, बाइक से वापस घर लौट रहे थे। हाईवे पर ट्रक की चपेट में आकर तीनों हादसे का शिकार हो गए। मृतक युवकों के शव लेने के लिए परिजन, जिला अस्पताल रवाना हो गए।

तेज रफ्तार और ओवरटेक बना हादसे का कारण

हादसे में दो सगे भाई और एक चचेरे भाई समेट तीन युवक काल के गाल में समा गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि, तीनों युवक की बाइक बेहद तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते हुए, ट्रक को ओवरटेक करना हादसे का कारण बन गया। हादसा इतना भयानक था कि, हाईवे पर पचास मीटर के क्षेत्र में तीनों युवकों के शव के लोथड़े, दूर-दूर तक फैल गए। हादसे में तीनों बाइक सवार युवकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। एक युवक का शव उसके धड़ से अलग हो गया। वहीं दो अन्य युवकों के शवों के कई टुकड़े सड़क पर पड़े दिखाई दिए। हादसे के बाद का मंजर देखकर, मौके पर मैजूद हर शख्स, की रूह कांप गई। पुलिसकर्मियों को युवकों के शव को इकट्ठा करने में मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक को रोक दिया और उसे वनवे कर दिया। हादसे के बाद मौके पर वाहनों की कतारें लग जाने से जाम लग गया। शवों को घटनास्थल से हटाने के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया।
हादसे में मृतक रूसान खान बरेली स्थित सेंट पॉल्स कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ रहा था। परिजनों ने बताया कि, फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने दोनों सगे चचेरे - भाइयों, समीर खान और शाहनवाज खान के साथ बाइक से घर लौटने की बात कहकर मंडप से निकला था। तीनो भाई, बरेली से एक साथ बाइक से शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे और, एक साथ बाइक से तीनों घर के लिए वापस लौट रहे थे। तीनों की सड़क हादसे में एक साथ दर्दनाक मौत होना ईश्वर द्वारा लिखा हुआ था। तीनो भाई एक साथ इस दुनिया से हादसे में रुखसत हो गए। कोतवाली पहुंचे परिजनों ने बताया कि, तीनों भाइयों में बेहद प्रेम था और तीनों एक साथ समय व्यतीत करते थे। शादी समारोह में शामिल होने के लिए तीनों बेहद उत्सुक थे और परिजनों के साथ ना जाकर बाइक से शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।
हादसे में मृतक युवकों के परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस द्वारा मोबाइल में फोटो दिखाने पर मृतकों की पहचान बरेली कस्बे के मोहल्ला कटकुईया शाहदाना, थाना बारादरी के निवासी जमीर अहमद के पुत्र समीर खान 20 वर्ष और उसका सगा छोटा भाई 18 वर्षीय शाहनवाज खान, उनका चचेरा भाई रूसान खान पुत्र साबिर हुसैन के रूप में शिनाख्त की। परिजनों के अनुसार तीनों मृतक अपनी फुफेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए नगर स्थित एक विवाह मंडप में आए थे। तीनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन चचेरे - तहरे भाइयों की मौत हो जाने की खबर पाकर कोतवाली में लोगों की भीड़ लग गई । परिजन आनन-फानन में कोतवाली पहुंचे। मृतकों के शव लेने के लिए, परिजन पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हो गए हैं।
हादसे में मृतक दोनों सगे भाइयों के पिता की वर्षों पूर्व लंबी बीमारी के दौरान मौत हो गई थी। मृतक भाइयों की एक अविवाहित बहन है। मां और बहन मृतक भाइयों की मौत की खबर पाकर अपने होशो हवास खो बैठी। रिश्तेदारों ने दोनों का ढांढस बंधाया और उन्हें अपने साथ पोस्टमार्टम हाउस ले गए। परिजनों ने बताया कि, मृतक तीनों चचेरे - भाई मूल रूप से क्षेत्र के खाता नगरिया गांव के निवासी थे। वर्षों पूर्व मृतकों के परिजन रोजगार की तलाश में बरेली चले गए थे। बरेली में लकड़िया खरीद कर उन्हें आरा मशीन से काटकर बेचने का काम करते थे। दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो जाने से परिजन सदमे में हैं। कोतवाली में मौजूद रिश्तेदारों ने बताया कि, दोनों सगे भाई परिवार का पालन पोषण करते थे। उनकी मौत हो जाने से मां और बहन के आगे दुखों का पहाड़ टूट गया है।Body:हादसे में मृतक दोनों सगे भाइयों के पिता की वर्षों पूर्व लंबी बीमारी के दौरान मौत हो गई थी। मृतक भाइयों की एक अविवाहित बहन है। मां और बहन मृतक भाइयों की मौत की खबर पाकर अपने होशो हवास खो बैठी। रिश्तेदारों ने दोनों का ढांढस बंधाया और उन्हें अपने साथ पोस्टमार्टम हाउस ले गए। परिजनों ने बताया कि, मृतक तीनों चचेरे - भाई मूल रूप से क्षेत्र के खाता नगरिया गांव के निवासी थे। वर्षों पूर्व मृतकों के परिजन रोजगार की तलाश में बरेली चले गए थे। बरेली में लकड़िया खरीद कर उन्हें आरा मशीन से काटकर बेचने का काम करते थे। दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो जाने से परिजन सदमे में हैं। कोतवाली में मौजूद रिश्तेदारों ने बताया कि, दोनों सगे भाई परिवार का पालन पोषण करते थे। उनकी मौत हो जाने से मां और बहन के आगे दुखों का पहाड़ टूट गया है।Conclusion:आदर्श दिवाकर संवाददाता मीरगंज बरेली
मोबाइल- 9837150786
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.