बरेली: सेना भर्ती के मेडिकल परीक्षण के दौरान फर्जीवाड़ा (fraud in medical examination of army recruitment) का मामला सामने आया है. दूसरे की जगह मेडिकल कराने आर्मी हॉस्पिटल पहुंचे दो युवकों को आर्मी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, चारों आरोपी उत्तराखंड के बताए जा रहे हैं.
सेना भर्ती के लिए नैनीताल निवासी ललित लटवाल और धीरज कुमार भर्ती मिलिट्री हॉस्पिटल में मेडिकल कराने गए थे. जहां बायोमैट्रिक प्रक्रिया के बाद आरोपी ललित नेत्र रोग विभाग और आरोपी धीरज आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे. ललित की आंख व धीरज की हड्डी में दिक्कत थी. मेडिकल के लिए चिकित्सक के पास पहुंचने से पहले ही दोनों अभ्यार्थियों ने दो अन्य युवकों को भेज दिया. बताया गया कि ललित लटवाल की जगह बलम सिंह आंख विभाग और धीरज कुमार की जगह ललित सिंह नेगी हड़्डी विभाग में पहुंच गए.
आर्मी भर्ती मेडिकल परीक्षण में आरोपी गिरफ्तार मेडिकल करने के दौरान चिकित्सक को अभ्यार्थियों की फाइल देखकर दोनों पर शक हुआ तो उन्होंने सख्ती से पूछताछ की, तो युवकों ने फर्जीवाड़ा करने की बात को स्वीकार कर ली. जिसके बाद आर्मी अधिकारियों ने आर्मी हॉस्पिटल से 3 युवकों को हिरासत में ले लिया.
सेना भर्ती में मेडिकल कराने में फर्जीवाड़ा करने के चारों आरोपी उत्तराखंड के निवासी हैं. मेजर एसके मिश्र द्वारा पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया कि आरोपी ललित सिंह नेगी निवासी कौशिया टिटौली, नैनीताल, बलम सिंह मटियाली निवासी हरीशताल, नैनीताल, ललित लटवाल निवासी विवेकानंदपुरी खतियारी, अलमोड़ा और धीरज कुमार नौनीताल के रहने वाले हैं.
तीनों आरोपी उत्तराखंड के बताए जा रहे. जिले के कैंट थाने में आर्मी के मेजर एसके मिश्र की ओर से चार युवकों के खिलाफ मेडिकल में फर्जीवाड़ा करने का मुकदमा दर्ज कराया गया. जिसके बाद कैंट पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. कैंट पुलिस ने आर्मी की तरफ से पुलिस के सुपुर्द किए गए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उनका एक साथी धीरज कुमार मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें-
मणप्पुरम गोल्ड लोन लूटकांड: वारदात की पूरी कहानी, सुनें मैनेजर की जुबानी
कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि आर्मी में मेडिकल परीक्षण के दौरान फर्जीवाड़े का एक मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है. जबकि फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.