बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली, मुरादाबाद सहित उत्तराखंड के रुढ़की, हरिद्वार, लस्कर, काठगोदाम, समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है. लेकिन फिर भी बरेली जंक्शन में रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए है. दरअसल, आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर की तरफ से रुढ़की रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को ये पत्र मिला है, जिसके बाद पत्र की जांच शुरू कर दी गई हैं.
जानकारी के मुताबिक 21 से 23 मई के बीच बरेली, मुरादाबाद, रुढ़की, हरिद्वार, लस्कर, काठगोदाम, समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. लेकिन इसके बावजूद आलय यह है कि बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर न तो मेटल डिटेक्टर लगा है न ही कोई सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें- कानपुर: गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़ी 67 करोड़ की 23 संपत्ति जब्त
वहीं, इस संबंध में आरपीएफ आधिकारी नवल सिंह का कहना है कि एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है. पूरे स्टाफ को सतर्क कर दिया गया है और अब स्टेशन की चेकिंग करवाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप