ETV Bharat / state

सुरमा बेचने वाले ने बनाई अनोखी बाइक, बोलने पर होती है स्टार्ट - बोलने पर होती है स्टार्ट

यूपी के बरेली के 80 वर्षीय सहीद पेशे से सुरमा बेचते हैं. उन्होंने अपने हुनर से मोटरसाइकिल को चलते फिरते अजूबे में बदल दिया है. उनकी मोटरसाइकिल पर एटीएम है, पंखा है और वह मालिक की आवाज पर गाने सुनाती है. यहां तक कि मालिक की आवाज पर खुद ही स्टार्ट हो जाती है.

सुरमा बेचने वाले ने बनाई अनोखी बाइक.
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 3:10 PM IST

बरेली: कहते हैं हुनर किसी उम्र और डिग्री का मोहताज नहीं होता. इस बात को एक बार फिर साबित किया है बरेली के रहने वाले 80 साल के सहीद ने. सहीद पेशे से सुरमा बेचते हैं. प्रतिभाशाली मोहम्मद सहीद ने बिना किसी शिक्षा और डिग्री के 1987 मॉडल की सूरज मोटरसाइकिल को अपने हुनर से चलते फिरते अजूबे में बदल दिया है.

सुरमा बेचने वाले ने बनाई अनोखी बाइक.

मालिक की आवाज पर खुद ही स्टार्ट होती है मोटरसाइकिल
उन्होंने मोटरसाइकिल को इस तरह बैलेंस किया है कि न सिर्फ उसे हाथ छोड़ कर चला सकते हैं, बल्कि उस पर स्टंट भी कर सकते हैं. मोटरसाइकिल और उनका साथ दशकों पुराना है. 1965 से प्रयोग करते-करते उन्होंने सूरज मोटरसाइकिल को एटीएम मशीन में बदल दिया, जो एक बार चेहरे पहचान कर और वॉइस कमांड यानी आवाज से रुपये मांगने पर रुपये देती है. दोबारा मांगने पर भी बिल्कुल सही-सही रुपये सिक्के के रूप में देती है. मोटरसाइकिल मालिक की आवाज पर खुद ही स्टार्ट हो जाती है.

इसे भी पढ़ें:- हापुड़: यूपी पुलिस का बदनाम चेहरा, पेट्रोल चोरी करते कथित सिपाही का वीडियो वायरल

दरअसल, सहीद ने यह बदलाव अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए किए थे. वह अलग-अलग शहर के दूरदराज जगह जाकर सुरमा बेचते हैं. उनकी अनोखी मोटरसाइकिल देख कर लोगों की भीड़ लग जाती है. मोटरसाइकिल को आवाज पर गाना गाते देख, पंखे से हवा और मांगने पर मोटरसाइकिल पर लगे छोटे से एटीएम से 5 रुपये के सिक्के निकालते देख सूरमा खरीदने वाले हैरान हो जाते हैं. मोहम्मद सहीद खुल कर इस पर बात नहीं करते हैं.

बरेली: कहते हैं हुनर किसी उम्र और डिग्री का मोहताज नहीं होता. इस बात को एक बार फिर साबित किया है बरेली के रहने वाले 80 साल के सहीद ने. सहीद पेशे से सुरमा बेचते हैं. प्रतिभाशाली मोहम्मद सहीद ने बिना किसी शिक्षा और डिग्री के 1987 मॉडल की सूरज मोटरसाइकिल को अपने हुनर से चलते फिरते अजूबे में बदल दिया है.

सुरमा बेचने वाले ने बनाई अनोखी बाइक.

मालिक की आवाज पर खुद ही स्टार्ट होती है मोटरसाइकिल
उन्होंने मोटरसाइकिल को इस तरह बैलेंस किया है कि न सिर्फ उसे हाथ छोड़ कर चला सकते हैं, बल्कि उस पर स्टंट भी कर सकते हैं. मोटरसाइकिल और उनका साथ दशकों पुराना है. 1965 से प्रयोग करते-करते उन्होंने सूरज मोटरसाइकिल को एटीएम मशीन में बदल दिया, जो एक बार चेहरे पहचान कर और वॉइस कमांड यानी आवाज से रुपये मांगने पर रुपये देती है. दोबारा मांगने पर भी बिल्कुल सही-सही रुपये सिक्के के रूप में देती है. मोटरसाइकिल मालिक की आवाज पर खुद ही स्टार्ट हो जाती है.

इसे भी पढ़ें:- हापुड़: यूपी पुलिस का बदनाम चेहरा, पेट्रोल चोरी करते कथित सिपाही का वीडियो वायरल

दरअसल, सहीद ने यह बदलाव अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए किए थे. वह अलग-अलग शहर के दूरदराज जगह जाकर सुरमा बेचते हैं. उनकी अनोखी मोटरसाइकिल देख कर लोगों की भीड़ लग जाती है. मोटरसाइकिल को आवाज पर गाना गाते देख, पंखे से हवा और मांगने पर मोटरसाइकिल पर लगे छोटे से एटीएम से 5 रुपये के सिक्के निकालते देख सूरमा खरीदने वाले हैरान हो जाते हैं. मोहम्मद सहीद खुल कर इस पर बात नहीं करते हैं.

Intro:एंकर:-
क्या आप कल्पना कर सकते है कि किसी मोटरसाइकिल पर एटीएम भी हो  सकता है।पंखा भी हो और तो और वो मालिक की आवाज पर गाने सुनाये,  और हाथ हिलाते ही गाना बन्द कर दे, इशारे से खुद स्टैंड पर चढ़ उत्तर जाये और यहाँ तक कि करोड़ो की कार की तरह मालिक की आवाज पर खुद ही स्टार्ट हो जाये,आईये मिलवाते है   सेंसर से चलने वाले उपकरण बाइक में लगाने वाले

ऐसी मोटरसाईकिल के मालिक से।




Body:/o1-कहते है हुनर किसी उम्र और डिग्री का  मोहताज नही होता और ये बात एक बार फिर साबित कि है बरेली के रहने वाले 80 साल के सहीद ने सहीद पेशे से सुरमा बेचते है पर इनके अंदर एक शानदार मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनयर मौजूद है, जो काम बहुत महंगी रिसर्च और बेहद खर्च के बाद ही संभव हो पाता है वो प्रतिभाशाली मोहम्मद सहीद ने बिना किसी शिक्षा और डिग्री के सामान्य बुद्धि से कर दिखाया। सहीद ने 1987 मॉडल की सूरज मोटरसाइकिल को अपने हुनर से चलते फिरते अजूबे में बदल दिया है। इन्होंने मोटरसाइकिल को इस तरह बैलेंस किया है कि ये ना सिर्फ उसे हाथ छोड़ कर चला सकते है,बल्कि उस पर स्टंट भी कर लेते है। मोटरसाइकिललो और इनका साथ दसको पुराना है,1965 से प्रयोग करते करते इन्होंने सूरज मोटरसाइकिल को एटीएम मशीन में बदल दिया जो एक बार चेहरे को पहचान कर वौइस् कमांड यानी आवाज से रुपये मांगने पर रुपये दे देती है।यहाँ तक कि दुबारा मांगने पर भी बिल्कुल सही सही रुपये सिक्के के रूप में देती है।

बाइट:सहीद ,मोटरसायकिल वाले

V/o2 -दरअसल सहीद ने  ये बदलाव अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए किए थे,वो अलग अलग शहर के दूरदराज जगह जा कर सुरमा बेचते और उनकी अनोखी मोटरसाइकिल देख कर लोगो की भीड़ लग जाती है।

बाइट:सहीद ,मोटरसायकिल वाले

V/o3- मोटरसाइकिल को आवाज पर गाना गाते देख , पंखे की हवा अति देख और तो और मांगने पर मोटरसाइकिल पर लगे छोटे से  एटीएम से पांच 5 रुपये के  सिक्के निकालते देख ,सूरमा खरीदने वाले हैरान हो जाते है।




Conclusion:मोहम्मद सईद    की  मोटरसाइकिल जिस तरह काम करती है वो हैरान कर  देने वाली बात है, पर मोहम्मद सईद खुल कर इसकी कार्यप्रणाली पर बात नही करती पर यदि ये सही में  सस्ती इंजीनिरिंग की खोज तो सरकार को ऐसे प्रयासों को बढ़ाने की दिशा में काम करना चाईए।

रंजीत शर्मा
9536666643
ई टी वी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.