बरेली: अगर, आप अपनी कार घर के बाहर पार्क करते हैं तो जरा संभल जाइए. कहीं ऐसा न हो कि लग्जरी कार से रईस चोर आएं और आपकी गाढ़ी कमाई से खरीदी लग्जरी कार लेकर रफूचक्कर हो जाएं. जी, हां बरेली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां रात के अंधेरे में कार से आए चोरों ने एक वकील के घर के बाहर खड़ी कार को चोरी कर ले गए. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
अंधेरे का फायदा उठाकर कार चोरी कर ले गए
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के सुरेश शर्मा नगर निवासी वीर बहादुर के पास स्विफ्ट कार थी. वो रोजाना अपनी कार घर के बाहर पार्क करते थे. कॉलोनी में अधिकतर लोगों की कारें घर के सामने ही खड़ी रहती हैं. बताया जा रहा है कि रात में जब सभी लोग सो रहे थे. तभी कार से आए चोरों ने अधेरे का फायदा उठाकर वीर बहादुर की कार का लॉक तोड़ दिया. इसके बाद कार में बैठे है और भाग निकले. फिर भी किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी.
इसे भी देखें-मैरिज गार्डन से दिनदहाड़े कार चोरी
सीसीटीवी में घटना कैद
सुबह जब घर के बाहर कार गायब देखी तो वीर बहादुर के होश उड़ गए और आसपास लगे सीसीटीवी को चेक करने लगे. सीसीटीवी में चोरों के कार से आने का पता चला. उनमें से एक बदमाश नीचे उतरकर कार तक पहुंचता है. शीशा तोड़कर कार का दरवाजा खोलता है और कार को स्टॉर्ट करके ले जाता है. पीड़ित वीर बहादुर की शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई.