ETV Bharat / state

बरेली से चोर गिरफ्तार, लाखों के मोबाइल फोन बरामद - बरेली में अपराध

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने एक शातिर पुलिस चोर को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर 40 महंगे मोबाइल फोन और एसेसरीज बरामद की गई है. इन फोनों की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

बरेली से चोर गिरफ्तार
बरेली से चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 1:52 PM IST

बरेलीः गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के 40 महंगे मोबाइल फोन और मोबाइल फोन से जुड़ी एसेसरीज, चोरी की बाइक बरामद की है. पकड़ा गया आरोपी बरेली का ही रहने वाला है. पुलिस के अनुसार इसका एक साथी उत्तराखंड में बैठकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. यह दोनों लोग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चोरी की वारदात करते और दूसरे इलाके में सामान बेचते थे. पुलिस दूसरे व्यक्ति पर भी कार्रवाई का प्रयास कर रही है.

शोरूम में हुई थी चोरी
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पिछले दिनों क्योलड़िया थाना क्षेत्र में एक मोबाइल शोरूम में चोरी हुई थी. चोरी की एफआईआर दर्ज होने के बाद सर्विलांस टीम और थाना क्योलड़िया पुलिस चोर की धरपकड़ में लगाई गई थी.
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर चोर थाना क्षेत्र में घूम रहा है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चोर को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस गिरफ्तार चोर रामेश्वर को थाने ले आई और सख्ती से पूछताछ की तो रामेश्वर ने चोरी की वारदात को कबूल लिया. उसके बाद पुलिस ने शातिर चोर रामेश्वर की निशानदेही पर चोरी के 40 मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है. बरामद मोबाइलों की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल बरेली से चुराकर रुद्रपुर में बेचता था. वहीं पर इसका एक दोस्त रहता है जिसके कहने से ही यह चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस की मानें तो आरोपी रामेश्वर ने पहले भी मोबाइल चोरी कर रुद्रपुर में बेच दिए थे लेकिन उस दौरान उत्तराखंड पुलिस से सांठगांठ कर वह जेल जाने से बच गया था.

बरेलीः गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के 40 महंगे मोबाइल फोन और मोबाइल फोन से जुड़ी एसेसरीज, चोरी की बाइक बरामद की है. पकड़ा गया आरोपी बरेली का ही रहने वाला है. पुलिस के अनुसार इसका एक साथी उत्तराखंड में बैठकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. यह दोनों लोग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चोरी की वारदात करते और दूसरे इलाके में सामान बेचते थे. पुलिस दूसरे व्यक्ति पर भी कार्रवाई का प्रयास कर रही है.

शोरूम में हुई थी चोरी
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पिछले दिनों क्योलड़िया थाना क्षेत्र में एक मोबाइल शोरूम में चोरी हुई थी. चोरी की एफआईआर दर्ज होने के बाद सर्विलांस टीम और थाना क्योलड़िया पुलिस चोर की धरपकड़ में लगाई गई थी.
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर चोर थाना क्षेत्र में घूम रहा है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चोर को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस गिरफ्तार चोर रामेश्वर को थाने ले आई और सख्ती से पूछताछ की तो रामेश्वर ने चोरी की वारदात को कबूल लिया. उसके बाद पुलिस ने शातिर चोर रामेश्वर की निशानदेही पर चोरी के 40 मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है. बरामद मोबाइलों की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल बरेली से चुराकर रुद्रपुर में बेचता था. वहीं पर इसका एक दोस्त रहता है जिसके कहने से ही यह चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस की मानें तो आरोपी रामेश्वर ने पहले भी मोबाइल चोरी कर रुद्रपुर में बेच दिए थे लेकिन उस दौरान उत्तराखंड पुलिस से सांठगांठ कर वह जेल जाने से बच गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.