बरेली: जिले में गुरुवार को स्वच्छ बरेली सम्मान समारोह कार्यक्रम 2021 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विशेष तौर से कोरोनाकाल में महानगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने और अन्य नागरिकों को जागरुक करने में सहयोग करने वाले स्टूडेंट्स, समाजसेवियों, व अलग अलग संस्थाओं से जुड़े लोगों को एक मंच पर लाकर नगर निगम की तरफ से मेयर और नगरआयुक्त ने सम्मानित किया.
किया गया सम्मानित
दरअसल, बरेली नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति महापौर उमेश गौतम और नगर आयुक्त अभिषेक आनंद मौजूद रहे. वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार, अपर नगर आयुक्त भी मौजूद रहे. हम आपको बता दें कि इस मौके पर बरेली महानगर के ऐसे लोगों का खास सम्मान किया गया, जिन्होंने स्वच्छता के लिए कोई न कोई पहल की या जागरुकता कार्यक्रम चलाया था.
कोरोना काल में साफ सफाई के लिए सहयोग करने वालों का सम्मान
कोरोना काल में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने और महानगर को स्वच्छ रखने में अपनी सहभागिता निभाने वालों का खास तौर पर सम्मानित किया गया. जिन भी व्यक्तियों और संस्थानों ने स्वच्छता को लेकर जागरूक अभियान चलाया, स्वच्छता अभियान में सहयोग करने में अपनी सहभगिता निभाई उन्हें आमंत्रित किया गया था. राष्ट्रीय जागरण उद्योग व्यापार मंडल के संयोजक अमित भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रुचि कपूर के साथ ही विभिन्न स्कूलों, होटलों और स्कूल के बच्चों के साथ ही लगभग दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया.
नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द ने कहा कि प्रयास यही है कि जिन लोगों व संस्थाओं ने कोविड काल में शहर को साफ सुथरा रखने के लिए प्रयास किए हैं, वो बधाई के पात्र हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि संकटकाल में स्वच्छता एक चुनौती थी. इसमें सहयोग करने वालों का नगर निगम भी आभारी है.
इस दौरान महानगर के मेयर ने कहा कि प्रयास यही है कि महानगर स्वच्छ हो. उन्होंने कहा कि जो भी संघठन या व्यक्ति सम्मानित हुए हैं. उनसे आग्रह भी किया गया है कि वो अन्य लोगों को भी जागरुक करें व इस महाअभियान में जोड़ें, ताकि महानगर को अलग पहचान दिलाई जा सके.