बरेली: जिले के 300 बेड के कोविड हॉस्पिटल से करीब 82 अस्थाई कर्मचारियों को अस्पताल से ड्यूटी से हटा दिया गया. ये सभी कर्मचारी अस्थाई तौर पर रखे गए थे. जैसे ही कर्मचारियों को हटाये जाने का आदेश कोविड हॉस्पिटल तक पहुंचा इन कर्मियों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि कोरोना के मरीजों की संख्या घटने पर इन्हें हटाया गया है.
300 बेड का है कोविड हॉस्पिटल
दरअसल, बरेली में 300 बेड का कोविड हॉस्पिटल है, जिसमें अब कोविड मरीजों के कम होने के बाद अस्थाई तौर पर तैनात अलग-अलग कर्मचारियों को जिम्मेदारी देते हुए नियुक्त किया गया था, लेकिन जब बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जैसे ही एक पत्र अस्थाई कर्मचारियों को हटाए जाने के सम्बंध में कोविड हॉस्पिटल भेजा, वहां तैनात कर्मचारी इकट्ठा होने शुरू हो गए.
गुस्साए अस्थाई कर्मचारियों ने जमकर जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. कर्मचारियों ने बताया कि जब कोरोना काल में मुश्किल समय था तो वो अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें महकमे के अफसर निकाल रहे हैं. इस दौरान कर्मचारियों ने कोविड हॉस्पिटल में नारेबाजी की.
हायर अथॉरिटी ने लिया सेवा समाप्ती का फैसला
हालांकि, इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का जिम्मा सम्भाल रहे डॉक्टर वागीश ने बताया कि फरवरी के आखिर से कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है, जिस वजह से कोविड हॉस्पिटल में ड्यूटी करने वाले स्टाफ में पूर्व में भी कमी की गई थी. उन्होंने बताया कि आज पुनः अस्थाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने का फैसला हायर अथॉरिटीज ने लिया है.
कर्मचारियों में काफी रोष
सेवा समाप्ति की खबर के बाद से कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है. बता दें कि अस्थाई कर्मचारियों में 38 स्टाफ नर्स, 6 फार्मासिस्ट, 38 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. कोविड-19 महामारी के दौरान इन कर्मचारियों ने अपनी सेवाओं में कोई कमी नहीं की थी. कर्मचारियों ने कहा कि ये खबर उनके लिए काफी दुखद है.
ये भी पढ़ें- बरेली की पहचान घंटाघर को क्लॉक टावर बनाने की मांग
हॉस्पिटल में कोविड के सिर्फ 16 मरीज
वहीं, कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर वागीश वैश्य ने कहा कि हालांकि कोविड के सिर्फ 16 मरीज हॉस्पिटल में हैं, लेकिन वो समझते हैं कि कुछ स्टाफ की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वो सीएमओ को पत्र लिखकर अन्य स्टाफ की मांग करेंगे. उन्होंने बताया कि कोविड हॉस्पिटल में सिर्फ 8 कर्मचारियों की नियुक्ति है. बाकी सभी को हटाने के आदेश दिए गए हैं.