ETV Bharat / state

बरेली में फोन पर बात करते हुए घर से निकले किशोर का गला कटा शव तालाब के किनारे मिला - sonu Murder in Bareilly

बरेली में घर से फोन पर बात करते हुए निकले एक किशोर की गला काटकर हत्या कर दी गई. किशोर की मौत की सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की अशंका जताई है.

सीओ डॉक्टर दीपशिखा
सीओ डॉक्टर दीपशिखा
author img

By

Published : May 16, 2023, 7:39 PM IST

प्रवीण ने बताया.

बरेली: जनपद के आंवला थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर रात किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. किशोर की हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशोर के परिजनों ने उसके ही 2 दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

आंवला थाना क्षेत्र के दुगोही गांव में निवासी प्रवीण ने बताया कि उसका भतीजा सोनू (14) सोमवार की देर रात फोन पर किसी से बात करते हुए घर से निकला था. उसके बाद वह घर लौट कर नहीं आया. घर वालों की काफी तलाश के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला. इस दौरान मंगलवार को गांव से कुछ दूरी पर एक तालाब के किनारे सोनू का शव पाया गया. सोनू की गला काटकर हत्या की गई थी. इसके साथ ही उसके शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए.

प्रवीण ने बताया कि सोनू के पिता प्रमोद श्रीवास्तव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. गांव में किशोर का शव मिलने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. प्रवीण ने बताया कि सोनू का कुछ महीने पहले एक लड़की को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद दोनों के परिजनों के बीच समझौता हो गया था. इसलिए यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. उन्होंने उसके ही दो दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

आंवला सीओ डॉ. दीपशिखा ने बताया कि एक 14 वर्षीय किशोर का एक गांव के तालाब के किनारे शव पाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस किशोर की हत्या की जांच हर बिंदुओं पर कर रही है. जल्द ही हत्या के इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सात साल के बच्चे की हत्या में 40 साल से वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रवीण ने बताया.

बरेली: जनपद के आंवला थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर रात किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. किशोर की हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशोर के परिजनों ने उसके ही 2 दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

आंवला थाना क्षेत्र के दुगोही गांव में निवासी प्रवीण ने बताया कि उसका भतीजा सोनू (14) सोमवार की देर रात फोन पर किसी से बात करते हुए घर से निकला था. उसके बाद वह घर लौट कर नहीं आया. घर वालों की काफी तलाश के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला. इस दौरान मंगलवार को गांव से कुछ दूरी पर एक तालाब के किनारे सोनू का शव पाया गया. सोनू की गला काटकर हत्या की गई थी. इसके साथ ही उसके शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए.

प्रवीण ने बताया कि सोनू के पिता प्रमोद श्रीवास्तव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. गांव में किशोर का शव मिलने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. प्रवीण ने बताया कि सोनू का कुछ महीने पहले एक लड़की को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद दोनों के परिजनों के बीच समझौता हो गया था. इसलिए यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. उन्होंने उसके ही दो दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

आंवला सीओ डॉ. दीपशिखा ने बताया कि एक 14 वर्षीय किशोर का एक गांव के तालाब के किनारे शव पाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस किशोर की हत्या की जांच हर बिंदुओं पर कर रही है. जल्द ही हत्या के इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सात साल के बच्चे की हत्या में 40 साल से वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.