बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एलआईसी कर्मचारी एक विधवा महिला ने तांत्रिक पर वशीकरण कर दुष्कर्म करने और लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं महिला ने तांत्रिक पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना कर निकाह करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. पीड़ित महिला ने जिस तांत्रिक पर आरोप लगाए हैं, उसे गुरुवार को बदायूं के कादरचौक पुलिस ने तंत्र विद्या के नाम पर ठगी करने के आरोप में जेल भेजा था.
बारादरी थाना क्षेत्र निवासी एलआईसी कर्मचारी विधवा महिला ने बताया कि उसका इकलौता बेटा पेट दर्द की बीमारी से परेशान रहता था. इसी दौरान उसके परिचित ने उसकी मुलाकात जिले के जगतपुर क्षेत्र निवासी सैयद तांत्रिक से कराई थी. तांत्रिक ने तंत्र विद्या करके उसके बेटे को ठीक करने का दावा करते हुए अपने जाल में फंसा लिया. पीड़ित महिला ने बताया कि तांत्रिक सैय्यद उसके घर में रूहानी ताकत की बात कह कर पूजा पाठ करने के बहाने उसके घर आने लगा. वो पूजा पाठ के नाम पर पीने को पानी देता था और सिर पर हाथ रखता, जिसके बाद महिला बेहोश हो जाती थी.
पीड़ित महिला का आरोप है कि तांत्रिक सैय्यद उसे अपनी तंत्र विद्या में फंसा कर अपने बस में कर लिया. फिर जो वह कहता है उसी के इशारे पर काम करती रहती. महिला का आरोप है कि तांत्रिक उसे पीने को पानी देता था, जिसके बाद वह बेहोश हो जाती थी. आरोप है कि बेहोशी के दौरान तांत्रिक उसके साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम देता था. हालांकि, महिला के विरोध पर उसे धमकी भी दी गई. आरोपी तांत्रिक महिला को रूहानी ताकत का डर दिखाकर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का भी दबाव बना रहा था.
यह भी पढ़ें-मशहूर टैरो कार्ड रीडर से रेप, केस दर्ज, जांच शुरू
पीड़ित महिला का आरोप है कि तांत्रिक ने उससे लगभग तीन लाख रुपये कई बार में ठग लिए. हालांकि, महिला के साथ घटित मामला सामने आने पर पूर्व प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तांत्रिक सैय्यज ने एलआईसी कर्मचारी महिला को ही अपने जाल में नहीं फंसाया, बल्कि उसके परिवार के कई अन्य सदस्यों को अपने जाल में फंसा कर उनसे लाखों रुपये की ठगी की है. पीड़ित महिला की बहन एक सरकारी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है. उसकी अभी तक शादी नहीं हो सकी है. लिहाजा, तांत्रिक उसकी शादी अमीर लड़के कराने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए. पीड़ित महिला ने शनिवार को बरेली रेंज के आईजी से मुलाकात कर तांत्रिक और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बरेली रेंज के आईजी ने पीड़ित महिला की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
इसे भी पढ़ें-दिवंगत पूर्व CM कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचीं वसुंधरा राजे, यादें की ताजा
एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने बताया कि बदायूं में एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. धर्म परिवर्तन करके ठगी करने का मामला सामने आए हैं. प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीमों को जांच के लगाया गया है. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी तांत्रिक समेत 6 लोगों के खिलाफ धारा 376, 420, 406, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.