बरेलीः उत्तर प्रदेश में पिछले कई दशक से कांग्रेस पार्टी अपनी खोई सियासी जमीन को फिर से पाने को प्रयासरत है. पार्टी नेतृत्व ने यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर संघठन को मजबूत करने की कोशिशें शुरू कर दी है. पिछले दिनों प्रदेश को अलग-अलग भागों में विभाजित करते हुए कांग्रेस ने कुछ लोगों जिम्मेदारी दी हैं. ऐसे में स्वप्निल शर्मा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. जिले में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची स्वप्निल शर्मा ने ETV BHARAT से खास बातचीत करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी.
ETV BHARAT से बातचीत करते हुए वेस्टर्न यूपी की कांग्रेस महिला इकाई की अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में कमबैक करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी. कांग्रेस हमेशा से ब्राह्मणों की पार्टी रही है. कांग्रेस हमेशा सेकुलर रही है और सभी को साथ लेकर चलना ही कांग्रेस की नीति में रहा है.
स्वप्निल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार देखा जा रहा है कि राजनीतिक पार्टियां ब्राह्मणों को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम कर रही हैं. जबकि कांग्रेस सदैव ब्राह्मणों के साथ रही है. सबसे पहले जिस पार्टी ने ब्राह्मणों को सपोर्ट किया था वो कांग्रेस ही है. स्वप्निल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणों को खुश करने को यूपी में इन दिनों सभी पार्टियां अलग अलग कार्यक्रम कर रही हैं. जबकि कांग्रेस ऐसे कार्यक्रम नहीं करती. उन्होंने कहा कि लोगों को अब समझ आ चुका है कि पिछले चुनावों में उन्होंने गलत फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें-भगवान परशुराम की तरह सीएम योगी कर रहे अत्याचारियों का संहारः प्रांशु द्विवेदी
स्वप्निल ने कहा कि कि कांग्रेस तमाम जरूरी मुद्दों को लगातार उठा रही है. उन्होंने कहा कि अब पार्टी बदलेगी और प्रदेश में अपनी स्थिति को बेहतर करने के लिए गांव-गांव जाकर महिलाओं को पार्टी से जोड़ेगी.