बरेलीः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के 15 जिले में हॉटस्पॉट घोषित कर उन इलाकों को पूरी तरह सील करने का फैसला लिया था. इन 15 जिलों में लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर, बस्ती शामिल है.
गुरुवार को बरेली में हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित सुभाष नगर में पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी. हॉटस्पॉट में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो उसके लिए पुलिस और ने व्यापक तौर पर इंतजाम कर रखा है.
एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सुभाष नगर में जो हॉटस्पॉट बनाया गया है. वहां की जनता पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है. कोई भी शख्स बाहर नहीं निकल रहा है. साथ ही साथ उन्हें कुछ भी सामान चाहिए तो, वह खुद प्रशासन को फोन करके इस बात की जानकारी दे रहे है.
बात दें कि बरेली के अंदर पहला मरीज सुभाष नगर का रहने वाला था. वह नोएडा की एक कंपनी में काम करता था. बरेली आते ही उसके परिवार के सदस्य भी करोना पॉजिटिव हो गए थे. इस प्रकार से बरेली के अंदर कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जो सुभाष नगर के रहने वाले हैं.