ETV Bharat / state

up board exam: गणित का पेपर खराब होने पर छात्र ने खुद को गोली मारी

बरेली में कक्षा 12 में पढ़ने एक छात्र ने बोर्ड परीक्षा में गणित का पेपर खराब होने से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक कई महीने से मानसिक रूप से परेशान था और उसका एक निजी हॉस्पिटल में इलाज भी चल रहा था.

etv bharat
up board exam
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 11:00 PM IST

बरेली : जिले के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में कक्षा 12 के एक छात्र ने बोर्ड परीक्षा में गणित का पेपर खराब होने से परेशान होकर अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र ने अपने घर में ही घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि युवक कई महीने से मानसिक रूप से परेशान था और उसका एक निजी हॉस्पिटल में इलाज भी चल रहा था.

up board exam

दरअसल, बिथरी चैनपुर क्षेत्र के उगनपुर गांव का रहने वाला इंटर का छात्र यशपाल (17) अपनी 3 बहनों में अकेला भाई था. वह इन दिनों यूपी बोर्ड से एग्जाम दे रहा था. यशपाल के पिता सफाई कर्मचारी के पद पर बरेली के आंवला ब्लॉक में तैनात हैं. मृतक छात्र यशपाल के ताऊ के बेटे भाई नरेंद्र कुमार ने बताया कि उसका चचेरा भाई यशपाल बिथरी चैनपुर के राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई कर रहा था. इन दिनों उसके बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं. छात्र यशपाल भी अपने इंटर के एग्जाम दे रहा था.

मृतक छात्र यशपाल के भाई नरेंद्र कुमार की मानें तो सोमवार को यशपाल का मैथ का पेपर था जो खराब हो गया. इसके बाद पेपर खराब होने के चलते छात्र यशपाल परेशान रहने लगा. वहीं, बुधवार को जब मकान में कोई नहीं था, तब उसने अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक दौड़े, तब तक छात्र यशपाल की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी लगते ही परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. छात्र की लाश को देखकर घर में कोहराम मच गया.

पढ़ेंः इस बार सीबीएसई और आईसीएसई परीक्षा में नकल करते पकड़े गए तो कर दिया जाएगा बाहर

मानसिक रूप से बीमार था छात्र

पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक यशपाल इंटर का छात्र था. आज उसने अवैध तमंचे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. छात्र के घर वालों ने पुलिस को बताया कि छात्र मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. एक निजी हॉस्पिटल में उसका इलाज भी चल रहा था. वहीं, छात्र के इंटर के मैथ का एग्जाम खराब होने की भी बात घर वालों द्वारा बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आत्महत्या के सही कारणों को पता लगाने की कोशिश में लगी है. जांच के बाद ही आत्महत्या की सही बजह मालूम हो पाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली : जिले के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में कक्षा 12 के एक छात्र ने बोर्ड परीक्षा में गणित का पेपर खराब होने से परेशान होकर अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र ने अपने घर में ही घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि युवक कई महीने से मानसिक रूप से परेशान था और उसका एक निजी हॉस्पिटल में इलाज भी चल रहा था.

up board exam

दरअसल, बिथरी चैनपुर क्षेत्र के उगनपुर गांव का रहने वाला इंटर का छात्र यशपाल (17) अपनी 3 बहनों में अकेला भाई था. वह इन दिनों यूपी बोर्ड से एग्जाम दे रहा था. यशपाल के पिता सफाई कर्मचारी के पद पर बरेली के आंवला ब्लॉक में तैनात हैं. मृतक छात्र यशपाल के ताऊ के बेटे भाई नरेंद्र कुमार ने बताया कि उसका चचेरा भाई यशपाल बिथरी चैनपुर के राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई कर रहा था. इन दिनों उसके बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं. छात्र यशपाल भी अपने इंटर के एग्जाम दे रहा था.

मृतक छात्र यशपाल के भाई नरेंद्र कुमार की मानें तो सोमवार को यशपाल का मैथ का पेपर था जो खराब हो गया. इसके बाद पेपर खराब होने के चलते छात्र यशपाल परेशान रहने लगा. वहीं, बुधवार को जब मकान में कोई नहीं था, तब उसने अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक दौड़े, तब तक छात्र यशपाल की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी लगते ही परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. छात्र की लाश को देखकर घर में कोहराम मच गया.

पढ़ेंः इस बार सीबीएसई और आईसीएसई परीक्षा में नकल करते पकड़े गए तो कर दिया जाएगा बाहर

मानसिक रूप से बीमार था छात्र

पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक यशपाल इंटर का छात्र था. आज उसने अवैध तमंचे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. छात्र के घर वालों ने पुलिस को बताया कि छात्र मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. एक निजी हॉस्पिटल में उसका इलाज भी चल रहा था. वहीं, छात्र के इंटर के मैथ का एग्जाम खराब होने की भी बात घर वालों द्वारा बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आत्महत्या के सही कारणों को पता लगाने की कोशिश में लगी है. जांच के बाद ही आत्महत्या की सही बजह मालूम हो पाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.